चोरी की मिट्टी मुरुम से नेशनल हाइवे का फोरलेन बना रही दिलीप बिल्डकॉन :पाली एसडीएम ,तहसीलदार ने कसी नकेल,खुद मोर्चे पर उतर जप्त किए 12 वाहन मचा हड़कम्प

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । बगदेवा (पतरापाली) से कटघोरा तक नेशनल हाईवे क्रमांक 111 के निर्माणाधीन फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में बिना पंचायत की एनओसी के अवैद्यानिक तरीके से गौण खनिज मिट्टी मुरुम के उत्खनन परिवहन के मामले में जिला प्रशासन एक्शन में आ गया है। शुक्रवार को पाली एसडीएम एवं पाली तहसीलदार ने बनबांधा एवं राहाडीह में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर दिलीप बिल्डकॉन के 4 भरी एवं 8 खाली ट्रक को जप्त किया है। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से हडकम्प मचा रहा।

यहां बताना होगा कि बगदेवा (पतरापाली) से कटघोरा तक नेशनल हाईवे क्रमांक 111 में दिलीप बिल्डकॉन द्वारा फोरलेन सड़क तैयार की जा रही है। लेकिन निर्माणाधीन फोरलेन के कार्य में बनबांधा ,राहाडीह में मुरुम का अवैद्यानिक तरीके से उत्खनन कर प्रयुक्त किए जाने की शिकायत मिल रही थी। पंचायत से एनओसी लिए बगैर गौण खनिज का दोहन कर शासन को राजस्व क्षति पहुंचाई जा रही थी।राजस्व व वन की शासकीय भूमि पर अवैध मिट्टी/ मुरुम का उत्खनन किया जा रहा था। डबरी तालाब को खोदकर संरचना खराब की जा रही थी। जिसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए पाली एसडीएम ममता यादव ने शुक्रवार को कम्पनी की मनमानी पर नकेल कस दी।

तहसीलदार ममता रात्रे के साथ अलग अलग क्षेत्रों में कार्रवाई करने मैदान पर उतर आईं। इस दौरान एसडीएम श्रीमती ममता यादव ने बनबांधा में दो हाइवा वाहन क्रमांक MH -23 AU – 2447 एवं MP -39 H -0612 मुरुम/मिट्टी का परिवहन करते पाया। ड्राईवर जितेंद्र द्विवेदी एवं भारत सिंह ने पूछताछ में बताया कि मुरुम दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के द्वारा फोरलेन सड़क निर्माण के लिए लाया जा रहा है।ड्राइवर के पास मुरुम परिवहन संबंधी कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। एसडीएम श्रीमती यादव ने दोनों गाड़ी को जप्त कर पाली थाना के सुपुर्द कर दिया है। इसी तरह राहाडीह में तहसीलदार श्रीमती ममता रात्रे ने दो भरे एवं 8 खाली वाहन जप्त किया। तहसीलदार ने वाहन क्रमांक MP -39 H -1805 ,MP -39 H 3944,CG -12BD -1558,CG -12BD -1562,,CG -12BD -1560,CG -12BE -3723,TS -07 UA-2586,MP-39H-1446,CG-12 BF -9285 ,MP-39H-1806 एवं EXR -320 जप्त किया है। इस तरह दोनों अधिकारियों ने कुल 4 भरे व 8 खाली कुल 12 वाहन जप्त किया।