विश्व योग दिवस पर कल ओपन थियेटर घंटाघर में आयोजित होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम,विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत होंगे मुख्य अतिथि,धार्मिक, सामाजिक एवं ऐतिहासिक स्थलों पर होगा योग का आयोजन

विश्व योग दिवस पर कल ओपन थियेटर घंटाघर में आयोजित होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम,विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत होंगे मुख्य अतिथि,धार्मिक, सामाजिक एवं ऐतिहासिक स्थलों पर होगा योग का आयोजन

कोरबा । विश्व योग दिवस के अवसर पर 21 जून को जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम ओपन थियेटर घंटाघर कोरबा में प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत करेंगी।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पाली तानाखार क्षेत्र के विधायक मोहित राम केरकेट्टा, कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, रामपुर क्षेत्र के विधायक ननकीराम कंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर एवं नगर निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद शामिल होंगे। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला, विकासखंड, नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी सामूहिक योग प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस वर्ष योग दिवस धार्मिक, सामाजिक और ऐतिहासिक स्थलों पर योग प्रदर्शन करके मनाया जाएगा। विकासखण्ड कटघोरा में हनुमानगढी चकचकवा कटघोरा में, करतला में सदभावना भवन करतला में, पाली में सांस्कृतिक भवन पाली एवं विकासखण्ड पोडीउपरोडा में बांगो रेस्ट हाउस खेल मैदान के सामने पोडीउपरोडा में योग प्रदर्शन किया जाएगा। योग प्रदर्शन के लिए अनुविभागीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

कोरबा