रायपुर । देश में राष्ट्रपति चुनाव के लिए माहौल बनने लगा है। सत्तापक्ष और विपक्ष ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। आदिवासी महिला को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाकर भाजपा और एनडीए ने पहले ही बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। द्रोपदी मुर्मू आज नामांकन भरने जा रही हैं। उनका प्रस्तावक बनने के लिए भाजपा नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ के अपने वरिष्ठ आदिवासी और हरिजन विधायकों को भी दिल्ली बुलाया है। जिन लोगों को बुलाया गया है उनमें पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर भी शामिल हैं। उनके साथ ही डमरूधर पुजारी और पुन्नूलाल मोहिले भी दिल्ली रवाना हो गए हैं।