रेलवे ने फिर बढ़ाई छत्तीसगढ़वासियों की मुसीबतें ,18 ट्रेन रद्द ,निकलने से पहले लें यात्रीगण देख लें सूची

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। SECR ने एक बार फिर 18 और ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इस बार थर्ड लाइन कनेक्टिविटी की वजह से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। कल से 1 जुलाई तक 18 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

दरअसल, नागपुर रेल मंडल में राजनांदगांव- कलमना रेल खंड के बीच थर्ड लाइन कनेक्टिविटी का काम किया जाना है। जिसमें ऑटो सिगनलिंग के साथ नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। जो ट्रेनें रद्द रहेंगी उसमें दुर्ग-गोदिंया स्पेशल, कोरबा-इतवारी, बिलासपुर इंटरसिटी.. सिकंदराबाद-रायपुर, निजामुद्दीन-रायगढ़, बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस प्रमुख है।
साथ ही कुछ मेमू ट्रेन भी रद्द रहेगी। बात दें कि हाल ही में बिलासपुर जोन से गुजरने वाली 35 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनें पहले से ही रद्द चल रही है। लिहाजा आने वाले दिनों में यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ जाएगी।