‘शादी कर लेनी चाहिए दिमाग सही रहता है’सांसद के कांग्रेस महिला विधायक को दिए विवादित नसीहत से मचा बवाल ,समर्थकों ने फूंका पुतला

राजस्थान । राजस्थान की कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के बीच जुबानी जंग के बीच कुछ ऐसा हुआ कि सियासी बवाल पैदा हो गया है दरअसल, बेनीवाल ने दिव्या को शादी की नसीहत देते हुए कहा कि विकास की चिंता छोड़कर उनको शादी कर लेनी चाहिए, क्योंकि शादी से दिमाग सही रहता है।

सासंद बेनीवाल अपनी इस कथनी पर ही नहीं रुके बल्कि उन्होंने आगे कहा कि ” उम्र ज्यादा होने से बच्चे भी सही पैदा नहीं होते हैं, मुझे भी शादी में बुलाना आशीर्वाद देने आऊंगा।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सांसद और आरएलपी पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल का ये बयान विवादों में घिर गया है। विधायक दिव्या के समर्थकों ने शनिवार को बेनीवाल का पुतला फूंका।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिव्या मदरेणा और हनुमान बेनावील दोनों के बीच पहले से ही तकरार चल रही है, जिससे हर कोई परिचित है। दरअसल दिव्या ने सबसे पहले हनुमान के गढ़ खींवसर जाकर उन पर जोरदार हमला बोला था। इसके बाद से बेनीवाल भी पलटवार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है।