कोरबा। जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस विधायक श्यामलाल कंवर के द्वारा क्षेत्र की जनता की समस्याओं को दूर करने एवं पूर्व के अधूरे कार्यों को पूरा कराने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। इनकी कोशिशों का ही परिणाम है कि स्वीकृत पुलिया पर जरूरी रिटर्निंग वॉल का कार्य स्वीकृत कराकर प्रारंभ कराया जा सका है। श्री कंवर ने स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कलेक्टर श्रीमती रानू साहू की त्वरित कार्यवाही पर क्षेत्र की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया है।
रामपुर क्षेत्र का विधायक रहते हुए श्यामलाल कंवर के द्वारा कोरबा ब्लॉक के ग्राम पंचायत केराकछार में ग्रामीणों की मांग पर पहाड़ गुफा मार्ग में बहने वाले नाला में दो पुलिया की स्वीकृति कराई गई थी। पुलिया का निर्माण तो हो गया लेकिन इस पर रिटर्निंग वॉल का निर्माण लंबित रहा। इस बीच चुनाव हुए और जनादेश विपरीत आने के बाद भी श्यामलाल कंवर द्वारा अपने कर्तव्य को छोड़ा नहीं गया। श्री कंवर ने पहाड़गुफा नाला की पुलिया पर रिटर्निंग वॉल की स्वीकृति के लिए लगातार प्रयास जारी रखा। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी पत्र लिखा एवं कलेक्टर सह सचिव जिला खनिज संस्थान न्यास के समक्ष भी आवेदन कर कार्य का अनुमोदन चाहा। लगातार प्रयासों पर कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने त्वरित कार्यवाही कर स्वीकृति प्रदान किया और इसके साथ ही पहाड़गुफा मार्ग में नवनिर्मित दोनों पुलिया के बीच दोनों ओर रिटर्निंग वॉल का निर्माण कार्य प्रारंभ हो सका। ग्राम पंचायत केराकछार वासियों के लिए यह निर्माण बहुत ही जरूरी था ताकि पुलिया की उपयोगिता सुनिश्चित हो सके।बता दें कि पूर्व में स्वीकृत इस कार्य को सत्ता परिवर्तन होने के साथ ही निरस्त कर दिया गया था। चूंकि श्यामलाल कंवर विधायक नहीं होने के बावजूद क्षेत्र की जनता से लगातार संपर्क में रहे और ग्रामीणों ने उपरोक्त कार्य को पूरा कराने के लिए उन पर लगातार दबाव भी बनाया। तत्कालिन कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल द्वारा संयुक्त कलेक्टर सूर्यकिरण तिवारी, डिप्टी कलेक्टर आशीष देवांगन को निर्देशित किया गया था किन्तु कार्य प्रगति नहीं हुई थी। प्रशासन से अपेक्षित सहयोग जनहित के कार्यों में नहीं मिलने के बाद भी श्यामलाल कंवर ने अपनी कोशिश जारी रखी, जिसे कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने सफल किया। पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कलेक्टर रानू साहू के प्रति क्षेत्र की जनता की ओर से कृतज्ञता व्यक्त किया है।