रायगढ। औद्योगिक नगरी रायगढ़ में बढ़ते प्रदूषण को लेकर हमेशा मुखर रहने वाले विधायक प्रकाश नायक एक बार फिर विधानसभा में मानसून सत्र के पहले ही दिन मुखर दिखे। उन्होंने पहले ही दिन फ्लाई ऐश के अवैध डंपिंग को लेकर सवाल दागे
विधायक ने कहा कि कई उद्योगाें द्धारा जितनी फ्लाई ऐश डंपिंग की अनुमति ली गई, उससे ज्यादा मात्रा में फ्लाई ऐश का परिवहन किया गया। इन उद्योगाें और उनके ट्रांसपोर्टरों द्वारा अवैध स्थानों में नियम विरुद्ध फ्लाई ऐश का डंपिंग किया गया है। कृषि भूमि पर फ्लाई ऐश गिराने से उस भूमि उर्वरक क्षमता कम होती है और भूमि कृषि योग्य नहीं रह जाता। इस प्रकार फ्लाई ऐश की अवैध डंपिंग पर तत्काल रोक नहीं लगाई गई तो आने वाले समय में कृषि उत्पादन में गिरावट आ सकती है, कई स्थानों में सड़क किनारे फ्लाई ऐश की अवैध डंपिंग की जाती है जिससे प्रदूषण बढ़ने का खतरा पैदा होता है। नदी नालों के पास भी उद्योगाें द्धारा फ्लाई ऐश डाल दिया जा रहा है जिससे जल प्रदूषण बढ़ने से समस्या पैदा हो सकती है, रायगढ़ जिले को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए ऐसे उद्योगों पर लगाम लगाना जरूरी है।