ये कैसा नाबालिग, मरने के बाद भी युवक को घोंपता रहा अनगिनत चाकू, वीडियो भी बनाया

बोरियाखुर्द में रोहित तांडी की हत्या करने वाला नाबालिग बेरहम कातिल है। उसके हत्या करने का अंदाज किसी साइको किलर से कम नहीं है। उसने रोहित तांडी पर चाकू से उसके सीने पर ताबड़तोड़ चार-पांच वार किया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद भी नाबालिग बेरहम हत्या कर उसे छोड़कर नहीं गया, जमीन पर लथपथ हालत में गिरकर तड़प रहे रोहित तांडी पर करीब डेढ़ मिनट तक अनगितन चाकू से हमला करता रहा।

रायपुर. बोरियाखुर्द में रोहित तांडी की हत्या करने वाला नाबालिग बेरहम कातिल है। उसके हत्या करने का अंदाज किसी साइको किलर से कम नहीं है। उसने रोहित तांडी पर चाकू से उसके सीने पर ताबड़तोड़ चार-पांच वार किया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद भी नाबालिग बेरहम हत्या कर उसे छोड़कर नहीं गया, जमीन पर लथपथ हालत में गिरकर तड़प रहे रोहित तांडी पर करीब डेढ़ मिनट तक अनगितन चाकू से हमला करता रहा। यही नहीं, इस हत्याकांड पर नाबालिग आरोपी का दोस्त मोबाइल से वीडियो बनाता रहा। राेहित के दम तोड़ने के बाद नाबालिग के दोस्त ने इसकी पुष्टि की, जिसके बाद वह गाली देते और हाथ में चाकू लहराते हुए वहां से लाश छोड़कर निकला। इतनी बेरहमी से कत्ल करने वाले को नाबालिग समझना सुधरने का मौका देना उचित नहीं है। यह कैसा हत्यारा है, जिसे हत्या करने का थोड़ा भी अफसोस नहीं है।

18 सेकंड में 19 बार चाकू से वार सोशल मीडिया पर करीब 18 सेकंड का एक वीडियो वाॅयरल हुआ है, जिसमें बोरियाखुर्द में रोहत तांडी की चाकू से घोंपकर हत्या करने की तस्वीरें हैं। इन 18 सेकंड में सड़क पर गिरे राेहित तांडी पर करीब 19 बार चाकू से उसके गले, सीने और पेट पर हमला करते दिख रहा है। राेहित तांडी की लाश सड़क पर पड़ी थी। वीडियो में दिख रहा है, रोहित पर चाकू से हमला करते समय उसके पैंट व शर्ट पर खून लग गया था। यह था मामला पुलिस के मुताबिक नेहरूनगर निवासी रोहित तांडी को जुबेर बोरियाखुर्द छोड़ने का झांसा देकर ले गया। वहां जुबेर व उसका नाबालिग भाई और उसके दोस्त ने चाकू से हमला कर रोहित की हत्या कर दी थी। इस दौरान तीनों ने रोहित के दाेस्त गोपी सागर पर हमला किया था। इसके बाद तीनों वहां से फरार हो गए थे। सोमवार को हत्या की खबर मिलने पर टिकरापारा पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम करने भेज दिया और हत्या के आरोपी जुबेर व उसके नाबालिग भाई को गिरफ्तार किया है। हालांकि एक आरोपी अब भी फरार है।