सरगुजा -सीतापुर( रवि गोस्वामी) । स्व सुखदेव राम जनता की सेवा में खुद को समर्पित करने वाले एक सच्चे जननायक थे।सहज सरल और मिलनसार स्वभाव के धनी स्व सुखदेव राम कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी निभाने के बाद जब विधायक बने तब एक जनप्रतिनिधि के नाते उन्होंने गरीब दुःखियों की बहुत सेवा की।उन्होंने उस दौर में जब साधन संसाधन का बहुत अभाव था तब क्षेत्र के विकास के लिए पूरे दमखम के साथ काम किया था।एक समय था जब केशला मांड नदी पर पुल नही बना था।जिसकी वजह से नदी के उस पार जितने भी गाँव है उनका बारिश के दिनों में ब्लॉक मुख्यालय से संपर्क टूट जाता था।यह देख उन्होंने मांड नदी पर पुल बनवाने का बीड़ा उठाया और अपने अथक प्रयासों के जरिये केशला मांड नदी पर पुल बनवाकर लोगो को एक बड़ी समस्या से निजात दिलाई थी।मैंने भी आदिवासी समाज से आने वाले ऐसे जनप्रतिनिधियों की यादों को लोगो के मानस पटल पर अविस्मरणीय बनाने के लिए एक बीड़ा उठाया है।इसके तहत जितने भी आदिवासी समाज के दिवंगत सांसद विधायक है।उनकी स्मृति में मेरे द्वारा चौक चौराहों पर उनकी प्रतिमा स्थापित कराई जाएगी। उक्त बातें खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने ग्राम शिवनाथपुर में भूतपूर्व विधायक स्व सुखदेव राम की प्रतिमा स्थापित करने हेतु आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में कही।

उन्होंने कहा कि इसी क्रम में आज शिवनाथपुर में स्व सुखदेव राम की प्रतिमा स्थापित करने हेतु भूमिपूजन किया गया है।
अब यहाँ बहुत जल्द उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी।इसके लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है।इस दौरान खाद्यमंत्री ने ग्राम शिवनाथपुर में होने वाले विद्युतीकरण कार्य का भी उदघाटन किया।इस दौरान उन्होंने नए हितग्राहियों को राशन कार्ड प्रदान किया।इससे पूर्व खाद्यमंत्री माँ मंगरेलगढ़ीं के दरबार में पूजा अर्चना के बाद अपने निवास पहुँचे।जहाँ उन्होंने काँग्रेस कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर क्षेत्र का हालचाल जाना।यहाँ के बाद खाद्यमंत्री ग्राम नोनियाटांगर स्थित रानी सती मंदिर पहुँचे।जहाँ पूजा अर्चना के बाद भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।यहाँ से उनका काफिला भूमिपूजन कार्यक्रम हेतु ग्राम शिवनाथपुर पहुँचा।जहाँ सरपंच पंच एवं ग्रामवासियों ने खाद्यमंत्री का जोशीला स्वागत किया।इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुशील मिश्रा एवं आभार प्रकट उमेश गुप्ता ने किया।इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा मंत्री प्रतिनिधि गणेश सोनी संदीप गुप्ता बदरुद्दीन इराकी सुरेंद्र अग्रवाल अशोक अग्रवाल धरमपाल अग्रवाल सुनील मिश्रा पंकज दुबे बिगन राम शिव गुप्ता सुरेंद्र चौधरी अलीम फिरदौसी विकास गुप्ता नरेश बघेल अर्णव गुप्ता राधेश्याम नागवंशी धनेश्वर यादव एसडीएम अनमोल विवेक टोप्पो सीईओ संजय मरकाम एई सीजीइबि ए के नामदेव सीएमओ एस के तिवारी रेंजर विजय कुमार तिवारी एसडीओ पीएचई एस एस पैंकरा समेत ग्रामवासी उपस्थित थे।
शोकाकुल परिवार से मिलने पहुँचे खाद्यमंत्री
ग्राम शिवनाथपुर में भूमिपूजन पश्चात खाद्यमंत्री शोकाकुल परिवार से मिलने ग्राम केरजु पहुँचे।जहाँ उन्होंने काँग्रेस के वरिष्ठ नेता अजर साय के पुत्र के निधन पर संवेदना व्यक्त की और परिवार को ढाँढस बंधाया।यहाँ के बाद वो शोकाकुल परिवार सीतापुर पुरानी बस्ती स्थित हरिश्चंद्र सोनी एवं अनंत देव सोनी,गौरवपथ निवासी बद्री प्रसाद गुप्ता एवं अजय अग्रवाल के घर पहुँचे।जहाँ वे शोक संतप्त परिवार से मिलकर मृतात्माओं के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें ढाँढस बंधाया।