रायगढ़ । बेलगाम भारी वाहन ,एवं प्रशासनिक अदूरदर्शिता से औद्योगिक जिला रायगढ़ की जर्जर सड़कों ने जनता को सड़क पर उतरने को मजबूर कर दिया। जानलेवा सड़कों से आहत जिलेवासियों द्वारा सड़क को लेकर आंदोलन, धरना प्रदर्शन और आर्थिक नाकेबंदी की शुरुआत कर दी गई है। जर्जर सड़क से पनपते जनाक्रोश की ज्वाला गेरवानी की आर्थिक नाकेबंदी के बाद तमनार तक पहुंच गई है। आक्रोशित ग्रामीण भी सड़क पर उतर आए हैं। शुक्रवार सुबह से तमनार क्षेत्र के व्यापारी संघ भी सारी दुकानें बंद कर सड़क पर बैठ गए।

तमनार क्षेत्र की सड़कें अपना अस्तित्व खो चुकी हैं। अर्से से मरम्मत की बाट जोह रही सड़कों में भारी वाहनों के फर्राटे भरने से सड़कों पर घुटने भर के जानलेवा गढ्ढे बन आए हैं। जिससे खासकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए सड़क पर आवागमन करना मुश्किल हो चुका है। गड्ढों में पानी भरे होने के कारण गहराई का पता नहीं चल रहा है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।
हुंकराडीपा से मिलूपारा जाना हुआ दूभर
तमनार क्षेत्र में कहने को तो कई बड़े बड़े उद्योग स्थापित हैं। लेकिन सिसकती सड़कों का सुध लेने वाला कोई नहीं है। मिलुपारा क्षेत्र में हिंडाल्को, अंबुजा, अदानी वाकई कंपनियां व कोल खदान स्थापित है। कोल परिवहन ने लिए प्रतिदिन सड़कों पर सैकड़ों भारी वाहन दौड़ रहे हैं। जिससे सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। सड़कों पर बने गड्ढों से यह पहचान पाना मुश्किल हो गया है कि गड्ढों में सड़क है या सड़कों पर गड्ढा बना हुआ है। लगातार हो रहे सड़क हादसे की वजह से लोग बाग अब इस सड़क का उपयोग करना ही छोड़ दिए हैं।
इन तीन जगहों पर किया गया चक्का जाम👇
क्षेत्र के खस्ताहाल सड़क को लेकर गुरुवार सुबह से ही गोडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बरभाठा चौक पर मुख्य मार्ग पर ही पंडाल लगाकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसे आम नागरिकों का भी खूब समर्थन मिल रहा है। बीच सड़क जाम करने से सड़क के दोनों ओर लंबी कतारें लग गई हैं।
घरघोड़ा से तमनार को जोडऩे वाले चौक के पास तमनार के व्यापारिक संघ द्वारा दुकान बंद कर जर्जर सड़क को लेकर विरोध जताया जा रहा है। शुक्रवार सुबह 7 बजे से ही आम नागरिक, नेता और व्यापारी एक बैनर के नीचे सड़क निर्माण के लिए एकजुट नजर आए। जहां सड़क का तुरंत निर्माण कार्य प्रारंभ करने की मांग करते हुए नारेबाजी की गई।
मिलूपारा और धौराभाठा को जोडऩे वाले मुख्य चौक हुंकराडिपा में भी सुबह से चक्का जाम कर दिया गया। जिससे अंबुजा, हिंडाल्को, एसईसीएल और डोंगामहुआ कोल खदान से आने वाली गाडिय़ों की लंबी कतार सड़क पर लग गई।
खराब सड़़कों की वजह से व्यापार हुआ प्रभावित
क्षेत्र के व्यापारियों का कहना है कि खराब सड़कों की वजह से लोग-बाग और वाहन चालक भी दूसरे मार्गों से आवाजाही कर रहे हैं। जिससे लगातार उनका व्यापार मार खा रहा है और आर्थिक तंगी झेलनी पड़ रही है।
विरोध में तमनार की सभी दुकानें रहीं बंद
आर्थिक नुकसान झेल रहे तमनार के समस्त व्यापारियों के द्वारा सड़क सुधार के लिए आर्थिक नाकेबंदी की गई। जिससे तमनार की सारी दुकानें बंद रही। जिस वजह से सड़कों पर सन्नाटा रहा।