धान खरीदी अभियान में लगाई दाग, दोषी कर्मचारियों पर गिरी गाज ,रायगढ़ कलेक्टर रानु साहू के निर्देश पर एफआईआर दर्ज ,अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्थित,
प्रबंधक, फड़ प्रभारी ,कम्प्यूटर ऑपरेटर,बारदाना प्रभारी ,तहसीलदार, एसएडीओ एवं आरईओ नपे

रायगढ़। गम्भीर से गम्भीर शिकायतों, प्रकरणों को दबाने में चर्चित रहे रायगढ़ के पूर्व कलेक्टर भीम सिंह के कार्यकाल में धान खरीदी के दौरान अनियमितता कर शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचाने वालों पर गाज गिरने लगी है। कलेक्टर रानु साहू ने
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित राजपुर पंजीयन क्रमांक 101 एवं 160 लैलूंगा में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में धान खरीदी के दौरान अनियमितता बरतने वाले दोषी समिति प्रबंधक फड़ प्रभारी ,कम्प्यूटर ऑपरेटर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करा दी गई है ।वहीं तत्कालीन तहसीलदार, भुईयां शाखा के ऑपरेटर, कृषि विभाग के एसएडीओ एवं आरईओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्थित की गई है एवं अनुचित लाभ प्राप्त करने वाले कृषकों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लाभ के तहत प्राप्त होने वाली राशि पर रोक लगा दी गई है।

     सहायक खाद्य अधिकारी  चितरंजन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित राजपुर पंजीयन क्रमांक 101 में धान खरीदी के दौरान पायी गयी अनियमितता की जांच उपरांत दोषी समिति प्रबंधक  त्रिलोचन बेहरा, फड़ प्रभारी शांति यादव, कम्प्यूटर ऑपरेटर रूद्रेश कुमार के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। इसी प्रकार आदिम जाति सेवा सहकारी समिति लैलूंगा 160 के प्रबंधक प्रहलाद बेहरा, ऑपरेटर विष्णु प्रधान, फड़ प्रभारी झसकेतन प्रधान, बारदाना प्रभारी सतीश कुमार बेहरा के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया गया तथा तत्कालीन तहसीलदार, भुईयां शाखा के ऑपरेटर, कृषि विभाग के एसएडीओ एवं आरईओ तथा ऑपरेटर के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्थित की गई है एवं अनुचित लाभ प्राप्त करने वाले कृषकों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लाभ के तहत प्राप्त होने वाली राशि पर रोक लगायी गयी है।