डकैती के आरोपी को छुड़वाने के नाम पर 3 लाख ऐंठे ,फर्जी जज का फूटा भांडा

मध्यप्रदेश । इंदौर क्राइम ब्रांच ने फर्जी जज के खेल का भंडाफोड़ किया है। फर्जी जज रौब दिखाने के लिए लाल बत्ती लगी कार से चलता था। क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से दो लालबत्ती न्यायधीश लिखी कार जब्त किया है। पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

इंदौर में नकली जज बनकर डकैती के आरोपी को छुड़वाने के नाम पर 2 लाख 90 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। नकली जज ने फैमेली मेटर निपटने के लिए पीड़ित से 2 लाख 90 हजार रुपए की धोखधड़ी की थी। पुलिस ने नकली जज से एक गाड़ी दो लालबत्ती भी बरामद की है।दरअसल इन्दौर क्राइम ब्रांच को फरियादी ने शिकायत की थी कि अरोपी राजीव कुमार लाहोटी ने अपने आप को जज बताकर एक कोर्ट का मामला निपटाने लिए 2 लाख 90 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच की तो राजीव कुमार लाहोटी निवासी सुदामा नगर ने अपनी कार में लालबत्ती लगाकर न्यायधीश लिखवाकर फरयादी से संपर्क किया। अपने आप को देवास कोर्ट का जज बताते हुए फरियादी को झूठे विश्वास में लिया और कहा की देवास कोर्ट में कोई केस हो तो उसे मैं खत्म करवा दूंगा। इसपर फरियादी ने उसकी बातो में आकर अपने परिचित जिनका केस देवास कोर्ट में चल रहा था। उसे खत्म करने की बात कही । नकली जज ने केस खत्म करने के एवज में फरियादी से 2 लाख 90 हजार लेकर ना तो उसका कोई काम किया और ना उसे पैसे वापिस किए। क्राइम ब्रांच इंदौर ने आरोपी राजीव कुमार लोहाटी को गिरफ्तार कर उसके पास से दो लालबत्ती न्यायधीश लिखी कर जप्त कर धारा धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।