हसदेव एक्सप्रेस न्यूज रायगढ़ । ईडी की छापामारी के बीच रायगढ़ कलेक्टर श्रीमती रानु साहू की भूमिगत होने सहित तमाम आरोपों एवं अटकलों पर विराम लग गया। स्वास्थ्यगत कारणों से दो दिवसीय अवकाश पर रहीं कलेक्टर श्रीमती साहू ने 12 अक्टूबर को कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होकर शासकीय आवास की ईडी की जांच की कार्रवाई में पूरा सहयोग देने संबंधी पत्र जारी किया है।

कलेक्टर श्रीमती रानु साहू ने जांच अधिकारी प्रवर्तन निदेशालय को लिखे पत्र के माध्यम से बताया है कि वे 10 एवं 11 अक्टूबर को स्वास्थ्यगत कारणों से अवकाश पर थीं। उक्त अवधि में उनके द्वारा यशोदा अस्पताल हैदराबाद में उपचार कराया गया। अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा उनका माइनर ऑपरेशन भी किया गया। जिसके संबंध में कलेक्टर श्रीमती साहू ने पत्र के साथ सम्पूर्ण दस्तावेज संलग्न होने का उल्लेख किया है। 12 अक्टूबर को कलेक्टर रानु साहू रायगढ़ जिला में अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित हो चुकी हैं । श्रीमती साहू ने उल्लेख किया है कि उनके द्वारा जिला प्रशासन में पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य संपादित किया जाता है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि उनके द्वारा ईडी की जांच में पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। कलेक्टर रानु साहू के द्वारा जारी किए गए पत्र एवं कार्यस्थल पर वापस लौटने के बाद तमाम अफवाहों एवं अटकलों पर विराम लग जाएगा।