मोरगा पतुरिया के ग्रामीणों ने खदान का किया विरोध, लेमरू हाथी रिजर्व क्षेत्र को लेकर बनी सहमति

कोरबा

छ,ग कोरबा जिला के पोड़ीउपरोडा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मोरगा पतुरिया के ग्रामीणों ने ग्राम सभा आयोजित कर कोयला खदान का किया विरोध, लेमरू हाथी रिजर्व क्षेत्र पर बनी सहमति, मोरगा ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता यूनुस टोप्पो ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा ग्रामसभा का आयोजन कर अंतिम निर्णय लिया जा चुका है कि किसी भी हाल में हमारे क्षेत्र में कोल माइंस नहीं खुलने देंगे बल्कि लेमरू हाथी रिजर्व क्षेत्र की समर्थन में पंचायतों द्वारा प्रस्ताव पारित की गई है|

टोप्पो ने बताया कि अदानी कंपनी के लोगों द्वारा ग्रामीणों को प्रलोभन देकर आपस में फूट डालकर सहमति बनाने का प्रयास किया जा रहा है किंतु हम ग्रामीणों द्वारा उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे, इस बैठक में लगभग आधा दर्जन ग्राम के लोग उपस्थित सरपंच उमेश्वर सिंह राजू सिंह सुमन सिंह रायसिंह सीताराम नरेंद्र सिंह अनिल सिंह सुनील अग्रवाल इतवार सिंह अनिता एक्का प्रतिभा उर्रे हिरमिना कुजुर शकुंतला इन तमाम ग्रामीणों द्वारा वन आपदा एवं उसके सुरक्षा को लेकर गंभीर बिंदुओं में चर्चा की गई, साथ ही उन्होंने अंतिम निर्णय लिया है कि, किसी भी हाल में कोयला खदान के समर्थन में सहमति नहीं देऺगे,,