धमतरी। भेंट मुलाकात कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की गाज गिरने का सिलसिला जारी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिहावा रेस्ट हाउस में भेंट मुलाकात कार्यकम के तहत आयोजित समीक्षा बैठक में मगररोड तहसीलदार एवं बीईओ को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।
तहसीलदार के विरुद्ध जाति प्रमाण पत्र बनाने 50 साल का रिकार्ड मांगे जाने की शिकायत सुनील नागरची ने की थी। जो उनके पास उपलब्ध नहीं हैं। सीएम श्री बघेल ने तहसीलदार को तत्काल हटाते हुए पीड़ित को ग्राम सभा से प्रस्ताव कराते हुए आवेदन करने की बात कही। उन्होंने एसडीएम को प्रकरण का निराकरण कर शाम को ही जानकारी देने की बात कही थी । वहीं बीईओ पर कुरुद में आयोजित भागवत कथा सुनने शिक्षकों को निर्देश जारी करने का आरोप था।
उन्होंने जल संसाधन विभाग द्वारा सोंढुर में निर्माणाधीन मरम्मत के कार्य की जानकारी लिए जाने पर अधिकारी ने बताया कि मरम्मत कार्य में लाइनिंग का कार्य पूरा हो गया है। जल संसाधन विभाग ने सोंढुर में चल रहे लाइनिंग का कार्य मार्च तक पूरा हो जाएगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि हमने सरकार बनते ही ऋण माफी की। उन्होंने नक्सल पीड़ित परिवारों की मीटिंग लेकर उनके आवास और आजीविका की व्यवस्था का कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।