कलेक्टर कुंदन कुमार की नेतृत्व रंग लाई ,सरगुजा की संवर रहीं सड़कें , पीएमजीएसवाय की 48 सड़कों का हुआ नवीनीकरण ,आवागमन हुआ आसान

अम्बिकापुर । कलेक्टर कुंदन कुमार के नेतृत्व में सरगुजा जिला विकास की राह पर अग्रसर है। लोगों के आवागमन का मुख्य साधन सड़क होता है। जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की कई सड़कों का निर्माण हो रहा है। सरगुजा जिले के लोगों को पहुंच सुलभ कराने का कार्य हो रहा है। जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के नवीनीकरण हेतु स्वीकृत सड़कों में से अब तक 48 सड़क कुल लंबई 211 किलोमीटर नवीनीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। नवीनीकरण कार्य हेतु 82 सड़कों के नवीनीकरण के कार्य प्रगतिरत है इसके साथ ही शेष छूटी हुई 26 सड़क कुल लंबाई 83.11 किलोमीटर के नवीनीकरण हेतु 11 करोड़ 49 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है जिसमें एजेंसी की नियुक्ति कर ली गई है। इन सड़कों के नवीनीकरण कार्य सिर्फ प्रारंभ किया जाएगा।

कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर जिले में 130 सड़कों का निर्माण प्रारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत 529 किलोमीटर सड़क निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है। छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण अम्बिकापुर के कार्यपालन अभियंता ने यह भी बताया है कि जिले के विकाखंड लुण्ड्रा के पतराडीह से जरहाकेला, तुरियावीरा रोड से झेराडीह मुण्डापारा, कटनी गुमला रोड से लालमाटी, केराकोना से गाजरमुडा, कटनी गुमला रोड से सिलसिला, तुरियावीरा से गेरसा, डूमरडीह भेड़िया से सपड़ा, धौरपुर बरियों रोड से कर्रा महुआपारा, डूमरडीह से भेड़िया सेमरपारा, भलुआमोड़ से ढ़िलमा उरांवपारा, बसेना खासपारा से रिरि, चिरंगा से सेमरडीह, बदगरी बांसा नगरीपारा रोड से कोरिमा माझापारा, कोईलारी से किरमिरा खासपारा, पटोरा मधुपारा से अगासी, कोईलारी खासपारा से चितरपुर चौरपानी तथा सहनपुर से गुजरवार तक, विकासखंड बतौली के माझापारा से तरागी तुरकापारा, घुटरापारा से तरागी, बिलासपुर रोड से बांसाझाल, घुटरापारा से ललाती कोरवापारा, बिलासपुर लुण्ड्रा रोड से मानपुर, बतौली से देवरी डुमरापारा, पोपरेंगा रोड से सिलमा पथरईपारा तथा विकासखंड मैनपाट में नर्मदापुर पटेलपारा से सरभंजा जरहाडीह एवं परपटिया नागरखार से भण्डारपारा तक के सड़क नवीनीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा