खंडाला। फिल्म एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल सोमवार को शादी के बंधन में बंध गए। अथिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें कपल एक-दूसरे का हाथ थामकर सात फेरे लेते नजर आ रहा है। अथिया ने लिखा है, ‘तुम्हारी रोशनी में मैंने प्यार करना सीखा है।’ केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की पहली तस्वीर सामने आई।

अथिया ने अपनी शादी की पोस्ट के साथ आगे लिखा है, “आज हमारे सबसे प्यारे लोगों के साथ हमने उस घर में शादी की है जिसने हमें अपार खुशी और शांति दी है। हम दिल से इस नए सफर के लिए आपका आशीर्वाद चाहते हैं।” अथिया शेट्टी की इंस्टाग्राम पोस्ट। शादी में फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स मिलाकर सिर्फ 100 लोग ही शामिल हुए थे। फंक्शन में अथिया की खास दोस्त कृष्णा श्रॉफ, अंशुला कपूर, डायना पेंटी, क्रिकेटर ईशांत शर्मा और वरुण एरोन भी मौजूद रहे। शादी सुनील शेट्टी के खंडाला रिसॉर्ट में हुई। यहां सभी मेहमानों के हाथ में रेड बैंड बांधा गया, जिससे पता चलता रहे कि ये इनवाइटेड हैं। इस बैंड के बिना कोई अंदर नहीं जा सकता था। वेडिंग वेन्यू के बाहर तगड़ी सिक्योरिटी चेकिंग भी हुई। तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे राहुल-अथिया। शादी में नो फोन पॉलिसी थी, जिससे कि इस प्राइवेट सेरेमनी की तस्वीरें लीक न हो सकें।

पति-पत्नी बनने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए राहुल-अथिया देर शाम करीब 8 बजे दोनों मीडिया के सामने फोटो क्लिक कराने पहुंचे। अथिया और केएल के सात फेरे होने के बाद सुनील शेट्टी ने वेन्यू के बाहर खड़े मीडिया कर्मियों को मिठाई बांटी। उनके साथ सफेद शेरवानी में उनके बेटे अहान शेट्टी। IPL खत्म होने के बाद होगा कपल का रिसेप्शन अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी में सभी क्रिकेटर्स शामिल नहीं हो पाए, क्योंकि इस समय सभी भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट सीरीज में बिजी हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि दोनों सभी क्रिकेटर्स के लिए IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) के खत्म होने के बाद मई में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखेंगे। सुनील शेट्टी साउथ इंडियन आउटफिट धोती-कुर्ता में नजर आए। पूरी शादी साउथ इंडियन ट्रेडिशन से हुई। विराट नहीं हुए शादी में शामिल इस शादी में केएल राहुल के खास दोस्त विराट कोहली शामिल नहीं हुए, क्योंकि उन्हें आज इंदौर में स्पॉट किया गया था। वो वहां पर इंडिया-न्यूजीलैंड मैच में बिजी हैं। रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि इन गेस्ट्स को खाना प्लेट्स में नहीं, बल्कि केले के पत्तों में परोसा गया। खाने में साउथ इंडियन क्विजीन रखी गई। दैनिक भास्कर के रिपोर्टर अजीत रेडकर ने शादी के मंडप के डेकोरेशन की फुटेज भेजी हैं। सब्यासाची ने डिजाइन की वेडिंग आउटफिट अथिया और केएल राहुल की शादी बेहद खास तरीके से हुई, क्योंकि उनकी वेडिंग आउटफिट को सब्यासाची ने डिजाइन किया। इस खास मौके पर अथिया रेड नहीं बल्कि व्हाइट और गोल्डन आउटफिट में नजर आईं।


अजय देवगन ने कपल के लिए लिखा स्पेशल नोट

अथिया और केएल राहुल की शादी से पहले अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर सुनील शेट्टी के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अथिया और केएल राहुल की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेरे प्रिय दोस्त सुनील शेट्टी और माना शेट्टी को उनकी बेटी अथिया शेट्टी की केएल राहुल से शादी के लिए बधाई। कपल को मेरी तरफ से सुखद शादीशुदा जीवन की शुभकामनाएं। और अन्ना इस मौके पर आपके लिए स्पेशल शाउट-आउट- अजय।’ अजय देवगन ने ट्विटर पर इस पोस्ट को शेयर किया है। अजय और सुनील बहुत अच्छे दोस्त हैं।


21 जनवरी से शुरू हुए थे प्री-वेडिंग फंक्शन्स
अथिया और केएल राहुल की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन 21 जनवरी से शुरू हुए थे। कल यानी 22 जनवरी को हल्दी की रस्म निभाई गई। इसके कुछ फुटेज भी सामने आए, जिसमें पार्टी में आए गेस्ट बॉलीवुड के गानों पर थिरकते नजर आ रहे हैं। इस सेरेमनी में फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा, क्रिकेटर वरुण आरोन, ऋतिक भसीन, पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल के साथ-साथ अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला भी शामिल हुईं।
4 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे अथिया-राहुल

राहुल और अथिया करीब 4 साल से रिलेशनशिप में थे। राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर हैं जबकि अथिया एक्ट्रेस और सुनील शेट्टी की बेटी हैं। दोनों का परिवार कर्नाटक से ही संबंध रखता है। अथिया ने अपने करियर में 4 फिल्में की है। सलमान खान के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म हीरो से उन्होंने डेब्यू किया था। दोनों की नेटवर्थ की बात करें तो अथिया की नेटवर्थ 29 करोड़ रुपए हैं। वहीं, केएल राहुल सालाना 30 करोड़ रुपए कमाते हैं। शादी से जुड़े सारे फंक्शन्स सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्महाउस में हुए।