कलेक्टर संजीव झा ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन,
देखें किसे क्या मिला प्रभार ….

कोरबा ।।कलेक्टर संजीव झा द्वारा जिला मुख्यालय में पदस्थ प्रशासनिक अधिकारियों के कार्य विभाजन में आंशिक संशोधन किया गया है। जारी आदेशानुसार राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रदीप कुमार साहू को अनुभाग कोरबा का अतिरिक्त दण्डाधिकारी बनाया गया है। इसके अंतर्गत जिला कोरबा के अनुविभाग कोरबा अंतर्गत तहसील कोरबा, करतला, बरपाली एवं अजगरबहार के छ0ग0 भू-राजस्व संहिता 1959 के तहत् प्रस्तुत अपील, पुनरीक्षण एवं पुनर्विलोकन प्रकरणों का निराकरण, छ0ग0 पंचायती राज अधिनियम के तहत प्रस्तुत प्रकरणों का निराकरण, राजस्व अनुविभाग/तहसील के अधीनस्थ न्यायालयों एवं कार्यालयों की व्यवस्था के अनुसार निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण, नजूल पट्टों का नवीनीकरण पर नजूल शाखा के ऐसे प्रकरण व नस्तियों में जिसमें कलेक्टर के आदेश अनिवार्य न हो अपर कलेक्टर के रूप में अंतिम निराकरण, अपीलीय अधिकारी सूचना का अधिकार अधिनियम, हिन्दू विवाह अधिनियम के अधीन अधिकारी एवं विशेष विवाह अधिकारी का कार्य देखेंगे।

वित्त स्थापना, सीएसआर, जनगणना, स्थानीय निर्वाचन एवं सामान्य निर्वाचन, भू-बंटन, भू-अर्जन/पुनर्वास शाखा और कोरबा अनुभाग, जिला विभागीय जांच अधिकारी कोरबा, वरिष्ठ लिपिक शाखा, अतिरिक्त वरिष्ठ लिपिक शाखा, व्यवहारवाद शाखा, छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 यथा संशोधित अधिनियम 2015, अज्ञात वाहन, सड़क दुर्घटना से संबंधित प्रकरणों का अंतिम स्वीकृति आदेश, कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करेंगे। नगर सेना, लोक सभा/राज्य सभा/विधानसभा के उत्तर समय पर भिजवाने हेतु कार्यालयीन नोडल अधिकारी होंगे। शिकायत शाखा अंतर्गत विशेष कक्ष, जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ एवं पीजीएन, मुख्यमंत्री जनदर्शन एवं कलेक्टर जनदर्शन, समय सीमा बैठक की संपूर्ण जानकारी, संजीवनी कोष के प्रकरणों में भाग-2 पर कलेक्टर की ओर से हस्ताक्षर करने हेतु अधिकृत होंगे। उपरोक्त शाखाओं एवं कार्यालयों की नस्तियों के परीक्षण उपरांत कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा सौंपे गए अन्य कार्यों का निर्वहन करेंगे। प्रधानमंत्री सड़क योजना, मुख्यमंत्री सड़क योजना, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण, लोक निर्माण, सेतु निर्माण, खाद्य शाखा, शिक्षा विभाग, मार्कफेड के नोडल अधिकारी होंगे। शासकीय कर्मचारियों के लिए उत्तराधिकार/संरक्षण प्रमाण पत्र जारी करना, तहसीलदार/अधीक्षक/सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख एवं अन्य कार्यपालिक तृतीय श्रेणी अधिकारियों जिला कार्यालय स्तर के कार्यालय सहायक ग्रेड-2 एवं ग्रेड-3 तथा भृत्य के यात्रा भत्ता एवं औषधि देयक, सामान्य भविष्य निधि के सामान्य परिस्थितियों में अग्रिम/आंशिक आहरण तथा अन्य समस्त देयकों की स्वीकृति एवं अवकाश स्वीकृति, सेवा निवृत्त तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के परिवार कल्याण निधि/समूह बीमा योजना की जमा राशि का अंतिम भुगतान तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की विभागीय भविष्य निधि खाता में जमा राशि भुगतान तथा ऐसे प्रकरण को छोड़कर जिनमें कलेक्टर की अनुमति आवश्यक हो की नस्तियां एवं प्रकरणों का अंतिम निराकरण करेंगे। शासन के नियमों व निर्देशों के अनुरूप टेलीफोन, विद्युत, पी.ओ.एल. एवं वाहन मरम्मत के देयकों की स्वीकृति, छ0ग0 वित्तीय संहिता के नियम 100 के अंतर्गत 20 हजार रूपए तक संबंधित शाखाओं के आवर्ती व्यय के स्वीकृति के अधिकार से संबंधित नस्तियों एवं प्रकरणों का अंतिम निराकरण करेंगे।
राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी श्री विजेंद्र सिंह पाटले अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कटघोरा के रूप में कार्य करेंगे। इसके अंतर्गत जिला कोरबा के अनुविभाग कटघोरा, अनुभाग पाली एवं अनुभाग पोड़ीउपरोड़ा अंतर्गत तहसील कटघोरा, दीपका, पाली, हरदीबाजार, पसान, पोड़ी उपरोड़ा एवं दर्री के छ0ग0 भू-राजस्व संहिता 1959 के तहत् प्रस्तुत अपील, पुनरीक्षण एवं पुनर्विलोकन प्रकरणों का निराकरण, छ0ग0 पंचायती राज अधिनियम अंतर्गत आने वाले प्रकरणों का निराकरण, राजस्व अनुविभाग/तहसील के अधीनस्थ न्यायलयों एवं कार्यालयों की व्यवस्था के अनुसार निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण एवं अपीलीय अधिकारी सूचना का अधिकार अधिनियम का कार्य देखेंगे। श्री पाटले लाइसेंस शाखा व खनिज शाखा के प्रभारी अधिकारी भी रहेंगे। श्री पाटले नजूल शाखा, भू अभिलेख शाखा, रेल काॅरिडोर परियोजना, भू-अर्जन/पुनर्वास शाखा अनुभाग कटघोरा, पाली, पोड़ी-उपरोड़ा, एफआरए एवं एफसीए प्रमाण पत्र जारी करने व उससे संबंधित प्रकरणों के निराकरण, राजस्व आपदा प्रबंधन एवं राहत शाखा के नोडल अधिकारी भी होंगे। इसी प्रकार श्री पाटले को आदिवासी विकास विभाग, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग नागरिक आपूर्ति निगम तथा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा सौंपे गए अन्य कार्य हेतु विविध नोडल अधिकारी भी बनाया गया है।
श्री नूतन कंवर सीईओ जिला पंचायत को संपूर्ण स्वच्छता अभियान, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जिला लोक शिक्षा समिति, कृषि एवं उद्यान विभाग, पशुचिकित्सा विभाग, दूध डेयरी, मत्स्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, रेशम विभाग, ग्राम सुराज, लोक सुराज, जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर, जिला साक्षरता विभाग, खादी ग्राम उद्योग एवं हथकरघा, नरवा-गरवा-घुरवा बाड़ी, गोधन न्याय योजना एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का दायित्व सौंपा गया है।
श्री प्रभाकर पाण्डेय आयुक्त नगर पालिक निगम कोरबा को स्टेडियम और स्पोटर््स काॅम्प्लेक्स, जिला शहरी विकास अभिकरण, मुख्यनगर पालिका अधिकारी एवं नगरीय निकाय के प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।
श्री अवध सिंह राणा संयुक्त कलेक्टर को आवक जावक, बैंक से संबंधित समस्त कार्य, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, दंगा पीड़ित 1984, प्रपत्र शाखा, अल्प बचत, हेल्प डेस्क, सिटीजन हेल्पलाईन, नापतौल विभाग, तम्बाके उत्पादन अधिनियम 2003, ऋणभारमुक्त प्रमाण पत्र, राजस्व आंकिक, दस्तावेज प्रमाणित शाखा, नापतौल विभाग एवं उच्च शिक्षा-तकनीकी शिक्षा विभाग का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार चरित्र सत्यापन एवं जिला पर्यावरण संरक्षण मण्डल का भी नोडल अधिकारी भी बनाया गया है।
राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर सेवाराम दीवान को सिटी मजिस्ट्रेट, परीक्षा शाखा, रेंट कंट्रोल, सांख्य लिपिक, नजूल शाखा, मसाहती ग्रामों का सर्वेक्षण एवं नक्शा प्रकाशन विभाग का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार जिले में आयोजित मेगा कैम्प, लाईवलीहुड काॅलेज, नगर एवं ग्राम निवेश, परिवहन विभाग तथा समाज कल्याण विभाग एवं दिव्यांग विभाग का नोडल अधिकारी भी बनाया गया है।
मनोज कुमार खाण्डे डिप्टी कलेक्टर सामान्य निर्वाचन/स्थानीय निर्वाचन, वित्त एवं स्थापना, जिला नाजिर शाखा, पासपोर्ट, जनगणना, भू-अर्जन/पुनर्वास एवं रेल काॅरिडोर, व्यवहारवाद शाखा, शिकायत शाखा, सहायक अधीक्षक राजस्व व कार्यालय निरीक्षण, भू-बंटन विभागीय जांच, अल्पसंख्यक, राजस्व आपदा प्रबंधन एवं राहत शाखा, जन सूचना अधिकारी-कार्यालय कलेक्टर कोरबा, छ0ग0 लोक सेवा गारंटी अधिनियम आदि का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। श्री खाण्डे को वक्फ बोर्ड, सत्कार शाखा के कार्यों पर मार्गदर्शन एवं नियंत्रण, जिला पंजीयक, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, राजीव गांधी आश्रय योजना आदि का नोडल अधिकारी भी बनाया गया है।
श्रीमती ऋचा सिंह डिप्टी कलेक्टर को भू-अभिलेख शाखा, मुख्यमंत्री घोषणा, वरिष्ठ लिपिक एवं अति वरिष्ठ लिपिक, आकांक्षी जिला, प्रतिलिपि शाखा, अभिलेख प्रकोष्ठ (राजस्व एवं आंग्ल), नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय तथा पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार श्रीमती ऋचा सिंह जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी, चिप्स/लोक सेवा केंद्र, एन.आई.सी, गृह निर्माण मंडल, होमगार्ड, रोजगार कार्यालय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं नगरीय निकाय की नस्ती, यातायात जिला सड़क सुरक्षा, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र एवं जल संसाधन विभाग की नोडल अधिकारी भी होंगी।

जिला मुख्यालय में पदस्थ अधिकारियो की अनुपस्थिति में संयोजन अधिकारी की नियुक्ति 

प्रशासनिक अधिकारियों के अवकाश या अन्य कारणों से जिले से बाहर रहने पर संयोजन अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। प्रदीप कुमार साहू, अपर कलेक्टर कोरबा के संयोजन अधिकारी विजेंद्र सिंह पाटले, अपर कलेक्टर कटघोरा होंगे। इसी प्रकार अपर कलेक्टर कटघोरा के संयोजन अधिकारी अपर कलेक्टर कोरबा होंगे। नगर पालिक निगम कोरबा के आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय के संयोजन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर होंगे तथा जिला पंचायत सीईओ के संयोजन अधिकारी नगर निगम आयुक्त कोरबा होंगे। संयुक्त कलेक्टर कोरबा सेवा राम दीवान एवं संयुक्त कलेक्टर कोरबा अवध सिंह राणा होंगे परस्पर संयोजन अधिकारी होंगे। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋचा सिंह एवं मनोज कुमार खाण्डे परस्पर संयोजन अधिकारी होंगे। जिला प्रोटोकाल अधिकारी कोरबा के संयोजन अधिकारी डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार खाण्डे होंगे।