कार्यकर्ता सहायिकाओं का बढ़ा मानदेय ,जशपुर में मना जश्न

जशपुर । भूपेश बघेल की सरकार ने सोमवार को पेश किए गए अपने बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए मानदेय 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दिया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कई दिनों से हड़ताल पर थे और सरकार से वेतनवृद्धि की मांग कर रहे थे।

हालांकि वे लगातार अपना वेतन कलेक्ट्रेट दर पर करने की मांग कर रही थी। इनके और सरकार के बीच बातचीत भी हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला लेकिन आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट भाषण में इनका ख्याल रखते हुए इनका मानदेय 10 हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया है।वहीं सहायिकाओं मानदेय 3250 रुपए से बढ़ाकर 5 हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है। मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय 4 हजार 500 से बढाकर 7 हजार 500 रुपए कर दिया गया है।
इस समाचार के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। महिला कार्यकर्ता झू।ने और नाचने लग गई वहीं कही महिलाएं भावुक हो गई और रोने लगी।