मनीष सिसोदिया की फिलहाल जेल में ही कटेंगे दिन ,सीबीआई की गिरफ्त के बाद अब 7 दिनों की ईडी कस्टडी में …..

दिल्ली। देश की राजधानी में राउज एवेन्यू कोर्ट में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत और रिमांड पर बहस हुई। मनीष सिसोदिया की जेल से निकलने की राह फिलहाल आसान नहीं दिखाई दे रहा है। CBI की गिरफ्त के बाद अब कोर्ट ने ईडी को उनकी 7 दिन की रिमांड दे दी है।

अब मनीष को 17 मार्च तक ED कस्टडी में रहना होगा।।मनीष सिसोदिया को आज जनामत नहीं मिल सकी है।। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 21 मार्च तय की है। फिलहाल सिसोदिया को 21 मार्च तक CBI कस्टडी में रहना होगा।साथ ही 17 मार्च तक ईडी की हिरासत में रहना होगा। ED ने कोर्ट से मनीष सिसोदिया की 10 दिन की कस्टडी की मांग की थी। अब तक दिल्ली शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राज्य सभा सांसद संजय सिंह का नाम नहीं था, लेकिन अब ईडी ने विधिवत इन दोनों नेताओं के नाम भी कोर्ट में लिए हैं। ईडी ने कहा कि इन दोनों को भी मामले की पूरी जानकारी थी और इसमें इनकी रजामंदी भी थी।