कोरिया जिले के इस क्षेत्र में संभागायुक्त श्री अलंग ने नरवा विकास एवं जल जीवन मिशन कार्यों का कमिश्नर ने किया निरीक्षण ,नरवा उपचार से सिंचाई में हो रहा लाभ

अम्बिकापुर । संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम पंचायत बरदर में मोंगरिया नाला अंर्तगत आदर्श नरवा विकास एवं विस्तार कार्य का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने इसी वित्तीय वर्ष में किए गए नरवा विस्तार के तहत निर्मित संरचनाओं, बोल्डर चेकडैम आदि का अवलोकन किया एवं उपस्थित तकनीकी सहायक से पिछले रिकॉर्ड की जानकारी ली। उन्होंने नरवा विकास से संचित जल के माध्यम से किसानों को सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही शासन की मंशानुरूप वनीय पौधे पलाश, सेमल आदि तथा आम, सीताफल जैसे फलदार पौधे लगाने भी कहा।

किसान शिवप्रसाद ने बताया कि नरवा उपचार से अब उनके खेतों में पर्याप्त पानी पहुंच रहा है, जिससे वे गेंहू की भी खेती कर रहें हैं। वहीं अन्य किसान विमल ने बताया कि पहले उन्हें सिंचाई के लिए वर्षा जल पर ही आश्रित रहना पड़ता था, जिससे वे अपनी पूरी 5.5 एकड़ कृषि भूमि का उपयोग नहीं कर पा रहे थे, नरवा उपचार से अब पूरे वर्ष पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो जाता है जिससे अच्छी खेती हो रही है।
कमिश्नर ने बैकुण्ठपुर विकासखंड के ग्राम मुडिझरिया में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान घरेलू नल कनेक्शन से लाभान्वित बिगनेश्वर के घर में स्थापित नल के पानी को पीकर स्वाद को चखा। लाभार्थी ने बताया कि नल कनेक्शन से पहले दूर जाकर कुंए से पानी लाना पड़ता था जिससे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था। घर पर ही नल कनेक्शन लगने से पानी की समस्या दूर हुई है। इस दौरान डॉ अलंग ने ग्रामीणों को जल की महत्ता समझाते हुए बचत करने की अपील की।