वनविभाग की शह पर वनभूमि पर कब्जा का चल रहा खेल , भू -माफियाओं पर दिखाई ऐसी मेहरबानी ,काम बंद कराया छोंड़ दिया वाहन

कोरबा। जिले के कोरबा वनमण्डल व करतला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुपातराई से चिकनीपाली जाने वाली जंगल मार्ग में लगे वन भूमि पर अवैध रूप से जेसीबी मशीन और आधा दर्जन ट्रैक्टर लगाकर खेत बनाने का काम किया जा रहा था। इसकी जानकारी क्षेत्रीय वन विभाग के बीटगार्ड गीता नेताम और पटवारी धनेश्वरी सिदार को मिली तो तत्काल मौके पर पहुंचकर चल रहे काम को बंद कराया गया और ट्रैक्टर और जेसीबी को वहाँ से रवाना कर दिया गया।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जब से “वन भूमि अधिकार” पट्टा योजना प्रदान करने की शुरुआत की गई है तब से भू-माफियाओं के द्वारा जंगल में अवैध कटाई और वन भूमि पर अवैध कब्जा का दौर जोरों पर है। स्थानीय सूत्रों की माने तो क्षेत्र में इसी तरह का खेल लंबे अरसे से चल रहा है और कईयों ने तो संबंधित विभाग के कर्मचारियों और ग्राम पंचायत से फर्जी प्रस्ताव बनाकर “वन भूमि अधिकार” पट्टा भी बिना पात्रता के प्राप्त कर लिया है!फिलहाल यह जांच का विषय है। अगर प्रशासन इसकी जाँच करती है तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जावेगा।