बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में महिला से गैंगरेप करने वाले नाबालिग समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक महिला के पति के परिचित हैं, जो रविवार की रात मुर्गा लेकर बनवाने उसके घर गए थे। इस दौरान उन्होंने महिला के साथ ही उसके पति को शराब पिलाया और फिर पीड़ित को बाइक में अगवा कर जंगल की तरफ ले जाकर दुष्कर्म किया। पूरा मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है।
टीआई एसआर साहू ने बताया कि तखतपुर से करीब 15 किलोमीटर दूर गांव में रहने वाली 34 वर्षीय महिला अपने पति के साथ रहती हैं। महिला का पति रोजी-मजदूरी करता है। ग्राम गुनसरी निवासी रामकुमार बांदे पिता धनलाल बांदे (27), कॉलेज स्टूडेंट जितेंद्र कुमार मोहले पिता फूलचंद मोहले उम्र (26) और एक 17 साल का नाबालिग उसके पति के परिचित के रिश्तेदार हैं।
मुर्गा बनवाने के बहाने गए और पति को पिलाई शराब
रामकुमार और नाबालिग अपने रिश्तेदार के यहां बछड़ा खरीदने के लिए गए थे। इसी दौरान दोनों मुर्गा लेकर महिला के घर पहुंच गए। उन्होंने पीड़ित को मुर्गा बनाने के लिए बोला। फिर शराब की बोतल खरीद कर ले आए और महिला के पति को इतनी शराब पिलाई की वह बदहवास होकर सो गया।