अम्बिकापुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 अप्रैल 2023 को जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के प्रवास पर रहेंगे। उक्त आगमन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस हेतु अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त दण्डाधिकारी ए.एल. ध्रव को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम अंबिकापुर डी.एस. उईके, तहसीलदार अंबिकापुर भूषण सिंह मंडावी और तहसीलदार मैनपाट शिवनारायण राठिया को संपूर्ण प्रभार एवं मुख्य मंच कार्यक्रम स्थल, डिप्टी कलेक्टर बी.आर. खांडे तथा प्रभारी नायब तहसीलदार लखनपुर प्रांजल गोयल को प्रेस मीट कार्यक्रम, एसडीएम सीतापुर रवि राही तथा प्रभारी तहसीलदार दरिमा प्रमोद देवहरे को वीआईपी एवं मीडिया दीर्घा, डिप्टी कलेक्टर जे.आर. सतरंज तथा नायब तहसीलदार संजय कुमार कार्यक्रम स्थल पुरुष दीर्घा, एसडीएम उदयपुर श्रीमती शिवानी जायसवाल, तहसीलदार सीतापुर मुखदवे यादव व तहसील लखनपुर श्रीमती गरिमा ठाकुर को ग्रीन रूम महिला दीर्घा, एसडीएम धौरपुर राम सिंह ठाकुर नायब तहसीलदार अम्बिकापुर संजीत पाण्डेय तथा नायब तहसीलदार बतौली आकाश गौतम सर्किट हाउस, डिप्टी कलेक्टर नीरज कौशिक तथा तहसीलदार धौरपुर रवि भोजवानी को हेलीपेड, नायब तहसीलदार अम्बिकापुर अजय गुप्ता को कलाकेन्द्र मैदान मुख्य द्वार, नायब तहसीलदार श्री राम सेवक पैंकरा कलाकेन्द्र मैदान पश्चिमी द्वार एवं प्रभारी तहसीलदार बतौली को कलाकेन्द्र मैदान पूर्वी द्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।