जशपुर । छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले 1 लाख 80 हजार एलबी संवर्ग के शिक्षकों ने एक बार पुनः अंतिम लड़ाई लड़ने के लिए कमर कस ली है जिसका आगाज हो चुका है 10 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन की घोषणा हो चुकी है उसी के परिपेक्ष में शुक्रवार को जशपुर फेडरेशन जिला इकाई के द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें फेडरेशन के सभी सदस्यों ने इस विपरीत मौसम पर भी आकर के जोरदार हिस्सा लिया सभी ने सरकार के प्रति आक्रोश जाहिर किया ।
संघ के जिला अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता के द्वारा बताया गया कि छत्तीसगढ़ के मुखिया जिसे हम अपने आदरणीय कका कहकर संबोधित करते आए हैं वह साढ़े चार साल तक हमको छलते हुए आ रहे हैं उन्होंने बताया की आज तक हमारी मांगों के ऊपर ध्यान नहीं दिया गया है हमारी जायज मांग।
पूर्व सेवा की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण कर सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर क्रमोन्नत वेतनमान का निर्धारण कर पुरानी पेंशन निर्धारित करें एवं कुल 20 वर्ष की सेवा पूर्ण में पुरानी पेंशन प्रदान करें इसी मांग को लेकर फेडरेशन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा इसका जो भी परिणाम होगा उसका संपूर्ण जिम्मेदारी आदरणीय मुख्यमंत्री जी का रहेगा।हड़ताल की विधिवत सूचना आज जिला कलेक्टर जशपुर, जिला पुलिस अधीक्षक,जिलाशिक्षाधिकारी, जिला मिशन समन्वयक को सौप दिया गया है। इस परिपेक्ष में प्रदेश उपाध्यक्ष टिकेश्वर भोय ने भी कहा कि यह आंदोलन बहुत आवश्यक है क्योंकि अभी हमारे पास 5 साल का समय निकल चुका है मात्र 2 महीना शेष है और इस 2 महीना में भी हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जाता या हमारी मांग पूरी नहीं की जाती हमारा साढ़े 4 साल का मेहनत व्यर्थ हो जाएगा इसी कड़ी में जिला उपाध्यक्ष मनोज अम्बष्ट के द्वारा भी जोर शोर से हड़ताल में शामिल होने के लिए शिक्षक साथियों से अपील किया गया और जिला सचिव उत्तम पैंकरा के द्वारा भी कहा गया कि यह आंदोलन हमारा आत्मस्वाभिमान की लड़ाई है।
हमारा यह आंदोलन किसी भी हालत में हम कमजोर नहीं पड़ने देंगे और पूरे तन मन धन के साथ इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर के जशपुर के एल्बी सवर्ग एकत्र होंगे इसी कड़ी में कुंनकुरी जशपुर से आए हुए ब्लॉक अध्यक्ष संजय बेक भरत यादव रे ने इस हड़ताल का जोरदार समर्थन करते हुए कहा है कि जब तक हम अपनी मांगों को सरकार से पूरे नहीं करवा लेते इस बार की आंदोलन में हम वापस नहीं आएंगे यह आंदोलन हमारा आर-पार की लड़ाई रहेगा इस प्रकार से संगठन के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे
ब्लॉक उपाध्यक्ष नेस्तोर ने भी कहा है कि हम इस आंदोलन को पूर्ण रूप से जशपुर में सफल बनाएंगे और जोर शोर के साथ इसमें आगे बढ़ेंगे इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष टिकेश्वर भोय,जिला अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष मनोज अम्बष्ट,जिला सचिव उत्तम पैंकरा,ब्लॉक अध्यक्ष कुंनकुरी भरत यादव,ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर संजय बेक,ब्लॉक उपाध्यक्ष जशपुर नेस्तोर एक्का सभी इस कार्यक्रम के सफलता के लिए उपस्थित हुए थे और इस कार्यक्रम का सफल संचालन जिला सचिव उत्तम पैंकरा के द्वारा किया गया और सभी एलबी संवर्ग के साथियों को वर्चस्व की लड़ाई में आने के लिए अपील किया गया।