जम्मू कश्मीर । राहुल गांधी लेह लद्दाख दौरे पर हैं। जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जानकर उनसे बात की। साथ ही चुनाव को लेकर भी उन्होंने लद्दाख के कारगिल में बातचीत की।इस दौरान राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया। राहुल गांधी ने कहा 4 राज्यों में आगामी विधानसभा में कांग्रेस चुनाव जीत रही है।
राहुल गांधी जिन 4 राज्यों की बात कर रहे थे, वे मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना हैं। जहां चंद महीनों में चुनाव होने हैं। इन्हीं 4 राज्यों में राहुल गांधी ने जीत का दावा किया है।साथ ही उन्होंने कर्नाटक चुनावा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ऐसा कहा जा रहा था कि कांग्रेस पार्टी का डाउनफॉल होगा, कर्नाटक में किसका डाउनफॉल हुआ, क्या कांग्रेस का हुआ?