एक्शन में कप्तान मतदाताओं को रिझाने के मंसूबे हो रहे नाकाम,10 लाख नगद,13.50 लाख के जेवरात,16 कड़ाही जप्त ,नहीं दे सके बिल, हिसाब

कोरबा। विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन देकर प्रभावित करने के अक्सर सामने आने वाले मामलों तथा अवैधानिक तरीके से वितरण के लिए सामग्रियों और नगदी रकम की आवाजाही को रोकने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश और मंशा अनुरूप जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। नवपदस्थ पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला ने इस संबंध में समस्त थाना- चौकी प्रभारी को सख्त निर्देश दिए हैं। इसके पालन में जिले के सीमा क्षेत्र व आंतरिक क्षेत्रों में जांच अभियान चलाया जा रहा है। दीगर क्षेत्र से आकर जिले की सीमा में प्रवेश करने वालों की पड़ताल के दौरान 24 घंटे के भीतर 10 लाख रुपये नगदी एवं नए कड़ाही, साढे 13 लाख रुपए के जेवरात बरामद कर जप्त किए गए हैं।

इस कड़ी में थाना प्रभारी बांगो निरीक्षक मनीष चन्द्र नागर के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान थाना बांगो बैरियर के सामने महेन्द्र सिंह पिता हवेलीराम, उम्र 63 वर्ष, निवासी दुर्गापुर बंगाल थाना काक्सा जिला वर्धमान(पश्चिम बंगाल) से नगदी रकम 8 लाख रुपये को परिवहन करते बरामद किया गया। रकम के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने पर उक्त रकम को धारा 102 दण्ड प्रक्रिया संहिता(CRPC) के तहत जप्त किया गया। पृथक से अग्रिम कार्यवाही जारी है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष नागर, एसआई महासिंह, एएसआई सुखलाल सिदार ,प्रधान आरक्षक शिव शंकर परिहार , आरक्षक अभिषेक पांडे, सुरेश ,रामकुमार पैकरा , लालचंद शामिल रहे।

2 बड़ा गंज,16 नग कढ़ाही बरामद

कुसमुण्डा पुलिस द्वारा 2 नग नया बड़ा गंज व 16 नग नया कड़ाही एल्युमिनियम का कीमत लगभग 20 हजार रुपये जप्त किया गया। प्रातः अपराध विवेचना के दौरान मनगांव में 2 व्यक्ति नया गंज एवं नया कड़ाही ले जाते दिखे। पुलिस के द्वारा मौके पर चेक करने पर 2 नग बड़ा गंज एल्युमिनियम का एवं 16 नग कड़ाही एल्युमिनियम का मिला जिसके संबंध में बिल पूछने पर कोई बिल नहीं होना बताए। उक्त गंज एवं कड़ाही चोरी का माल होने के संदेह पर धारा 102 जा.फौ. में राम कुमार बेलदार पिता बहरा बेलदार 42 वर्ष, राहुल बेलदार पिता सत्तु बेलदार 20 वर्ष दोनों निवासी तिवारीपारा डोंगरी थाना दीपका के कब्जे से जप्त किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा, एएसआई रफीक खान, आरक्षक त्रिलोचन सागर, विष्णु पाटले की भूमिका रही।
इसी तरह मानिकपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर निवासी हरिश्चंद्र त्रिपाठी पिता राधेश्याम त्रिपाठी से नगदी रकम 2 लाख रुपये परिवहन करते हुए बरामद किया है। रकम के सम्बन्ध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने पर उक्त रकम को जप्त किया गया।

बलौदा से आ रहे व्यक्ति से 10.50 लाख के जेवर बरामद

जांच के परिणाम स्वरूप साढ़े 13 लाख रूपए के सोना-चांदी के जेवरात भी बरामद हुए हैं। हरदीबाजार थाना प्रभारी निरीक्षक नितीन उपाध्याय के नेतृत्व में थाना स्टाफ के द्वारा हरदीबाजार-बलौदा मार्ग में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। खनिज नाका बेरियर के पास मोबाइल चेकपोस्ट लगाकर वाहनों की जांच के दौरान बलौदा की ओर से आ रहे मोटरसायकल सवार व्यक्ति को रोक कर पूछताछ की गई। जिला जांजगीर चांपा के बलौदा निवासी सुरेश सोनी पिता लक्ष्मीनारायण सोनी 47 वर्ष के मोटरसायकल की डिक्की से करीब 15.087 किलो वजनी चांदी के आभूषण कीमत 10 लाख 50 हजार रुपए बरामद हुआ। आभूषणों के संबंध में बिल मांगने पर प्रस्तुत नहीं कर सका जिससे धारा 102 के तहत जब्त कर विधिवत कार्यवाही की गई है। चौकी मानिकपुर द्वारा रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान पटेलपारा निवासी मनोज मैती पिता कोकिल मैती के पास गला हुआ सोना और सोने चाँदी के आभूषण बरामद किया गया। उक्त सोने-चाँदी का बिल न होने पर गला हुआ सोना एवं सोने का आभूषण 34 ग्राम एवं चांदी के आभूषण 1.926 किलोग्राम कीमती 3 लाख 6 हजार को 102 दंप्रसं के तहत जप्त किया गया।