कोरबा। दीपावली से पूर्व साइबर सेल, सिविल लाइन रामपुर एवं मानिकपुर की संयुक्त टीम ने अवैध पटाखा भंडारण के मामले में बड़ी कार्रवाई की है।दादरखुर्द हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रिहायशी इलाके के 3 अलग अलग ठिकानों में छापामारी कर 44 लाख का पटाखा जब्त किया है।
दिनांक 30 अक्टूबर को सूचना प्राप्त हुआ था कि दादरखुर्द हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रिहायसी इलाके में अमृत लाल गुप्ता अपने एवं अपने साथियों का फटाके का अवैध भण्डारण करके रखा है जो जन सामान्य के लिए संकटापन्न है, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दादरखुर्द हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के आरोपी के तीन अलग अलग ठिकानो से 44 लाख 17 हजार 298 रु कीमती के अलग-अलग कंपनियों के विभिन्न फटाका को बरामद किया गया। पटाखा को अलग-अलग 83 कार्टून में रखा गया था जिसे जप्त कर धारा 9(बी) विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मानिकपुर उप निरीक्षक प्रेमचंद साहू ,आरक्षक अशोक पाटले , संजय साहू थाना सिविल लाइन से सउनि. इमरान खान, प्रधान आरक्षक राकेश सिंह, आरक्षक संदीप भगत, राकेश कर्ष, महिला आरक्षक रिहाना फातिमा, साइबर सेल कोरबा से प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर पांडे, गुनाराम सिंहा,आरक्षक सुशील यादव, प्रशांत सिंह, आलोक टोप्पो, रितेश शर्मा शामिल रहे।