गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। सख्ती के बावजूद भी घूसखोरी कम नहीं हो रही है। राज्य शासन की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का असर राज्य कर्मचारियों पर नहीं दिख रहा है। आचार संहिता में भी पटवारी कथित तौर पर कार्य के बदले खुलेआम अवैध वसूली करने में लगे हैं। रुपये देने-लेने का एक वीडियो वायरल है।
छत्तीसगढ़ के नवनिर्मित जिला गौरेला- पेंड्रा-मरवाही के राजस्व विभाग के पटवारी का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पेंड्रा तहसील अंतर्गत हल्का पटवारी का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से खुलेआम पैसा ले रहे हैं। कार से आए पटवारी पैसा हाथ में लेते हुए कतरा रहे हैं और बोल रहे कि जितना भी है जल्दी दे। बताया जा रहा है कि भूमि की चौहद्दी के बदले घूस की मांग थी जिससे किसान में परेशान होकर देन-लेन का वीडियो बना लिया। यह वीडियो वायरल होने के साथ ही क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। हम इस वीडियो और लेन-देन के कारण की पुष्टि नहीं करते।