मोहन यादव होंगे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ,विधायक दल की बैठक में हुआ ऐलान

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है लेकिन मतगणना दिवस 3 दिसंबर से ही सीएम किसे बनाया जाए इस बात पर सस्पेंस बना हुआ था।सीएम को लेकर लगातार दिल्ली में मंथन और बैठकों का दौर भी चला।

हालांकि आज मध्यप्रदेश की प्रजा को अपना मुखिया मिल गया है।
शाम 4 बजे भोपाल में विधायक दल की बैठक शुरू हुई जिसमें नए सीएम मोहन यादव का ऐलान हो चुका है। बीजेपी ​के विधायकों ने सीएम मोहन यादव को चुन लिया है।