उप पंजीयक ने मोरगा ,पोंडी ,कोरबी सहित आधा दर्जन केंद्रों का किया औचक निरीक्षण ,व्यवस्था का लिया जायजा,बोलीं -लापरवाही ,शिकायत पर तत्काल होगी कार्रवाई

कोरबा । जिले में सुचारू एवं पारदर्शी धान खरीदी के लिए उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं पूर्णिमा सिंह का उपार्जन केंद्रों में औचक निरीक्षण जारी है । बुधवार को उप पंजीयक ने आधा दर्जन केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए पारदर्शी,निर्विवाद धान खरीदी के निर्देश दिए।

उप पंजीयक पूर्णिमा सिंह ने पोंडी उपरोड़ा ,मोरगा,कोरबी ,सिरमिना ,कुल्हरिया सहित विभिन्न केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने समिति प्रबंधकों ,फड़ प्रभारियों को शासन के निर्धारित मापदंडों के अनुरूप धान खरीदी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपार्जन केंद्रों में किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें न आए ,शिकायत आने पर संबंधितों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी। धान खरीदी अभियान में शिकायत बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। गौरतलब हो कि
सोनपुरी उपार्जन केंद्र में अनियमितता के मामले में उप पंजीयक पूर्णिमा सिंह
फड़ प्रभारी बरत लाल साहू को फड़ प्रभारी के कार्य से पृथक कर जांच के आदेश दे चुकी हैं। उनके इस कार्रवाई के बाद सहकारी संस्थाओं में हड़कम्प मचा हुआ है ।