नेशनल हाईवे के पास कब्जा ,नहीं दिखता आगे का रास्ता,यहां प्रशासन की कार्रवाई की दरकार, कब सुध लेगी शहर सरकार

कोरबा/कटघोरा । प्रदेश की साय सरकार ने सभी तरफ अवैध निर्माण और अतिक्रमण को लेकर सख्त रुख दिखाया है, प्रशासन ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में लगा है। जिले में भी इस प्रकार की तस्वीर सामने आई है इतना सब कुछ होने के बावजूद नेशनल हाईवे क्रमांक 130 बी पर कटघोरा के चकचकवा पहाड़ी के पास हाईवे पर अतिक्रमण कायम है। बाईपास के नजदीक कब्जा देखा जा सकता है। इसके चलते आवाजाही में कई प्रकार की समस्याएं उतपन्न हो रही हैं ।ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद कार्रवाई नहीं होना समझ से परे है ।

कोरबा जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर इस तरह की स्थिति कायम है। कटघोरा से पोंडी उपरोड़ा जाने वाले मार्ग पर नेशनल हाईवे 130 बी के बाईपास पर अतिक्रमण होने से मुसीबत बनी हुई है। इस जगह पर अवैध निर्माण किए जाने के कारण दोनों दिशा से आने वाले वाहनों को आगे का रास्ता नजर नहीं आता। ऐसे में अनहोनी की आशंका बनी रहती है। बाईपास के निर्माण के बाद से ही इस अवैध कब्जे को लेकर कई सवाल उठते रहे हैं और इसे हटाने की मांग की जाती रही है। नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव में सरकारी अमले के व्यस्त होने का हवाला देते हुए यहां पर कार्रवाई करने का मसला किनारे कर दिया गया। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद व्यस्तता कम होने और नई सरकार के बनने व उसकी प्राथमिकताएं सुनिश्चित होने पर भी यहां से अवैध निर्माण को हटाने के मामले में कोई खास दिलचस्पी नहीं ली जा रही है। वाहन चालकों और नागरिकों का कहना है कि जब सामान्य क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के साथ आवागमन को सुगम करने की कोशिश की जा रही है तो कम से कम हाईवे के मामले में शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए।