छत्तीसगढ़ डीएमएफ घोटाले में ईडी की तगड़ी छापेमारी,दर्जनों जगहों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन जारी ….

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा एवं सरगुजा संभाग में शुक्रवार की तडके ईडी की टीम ने एक साथ 12 जगहों पर छापामार कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। यह मामला डीएमएफ फंड में हुई करोड़ो रूपये की गड़बड़ी से जुडा हुआ है। इस छापेमारी में कोरबा जिले के एक बड़े ठेकेदार जयप्रकाश अग्रवाल के निवास स्थान पर ईडी की टीम ने शुक्रवार की तड़के छापा मारा सीआरपीएफ सुरक्षा कर्मी के साथ पहुंचे अधिकारियों ने सख्त सुरक्षा पहरे के बीच छानबीन शुरू कर दी ।

मामला महादेव सट्टा एप और मनी लांड्रिंग से जुड़ा बताया जा रहा है। टीम में 10 सदस्य शामिल हैं। जय प्रकाश अग्रवाल लायन्स क्लब के मल्टीपल चेयरमेन रह चुके हैं। ये छत्तीसगढ़ के पूर्व राजस्व मंत्री और कांग्रेस नेता जयसिंह अग्रवाल का करीबी है। बैकुंठपुर जिले में भी एक टीम के कार्रवाई की जानकारी मिली है वहीं सरगुजा संभाग के बैकुण्ठपुर में एक पूर्व अधिकारी के यहां भी यह छापा मारा गया है। वर्तमान में यह अधिकारी वहां से हटाया जा चुका है। लेकिन ईडी ने पूरे मामले में डीएमएफ फंड में हुई बड़ी गड़बडी में शामिल उन सभी ठेकेदार व अधिकारियों को निशान बनाया है जिन्होंने नियम में गड़बडी करते हुए घोटाले किये थे।
राजधानी रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार जांच एजेंसी ईडी द्वारा आज सुबह से छत्तीसगढ़ के करीब एक दर्जन से ज्यादा लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई शुरू की है! जांच एजेंसी के सूत्र के मुताबिक डीएमएफ यानी डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड से जुड़े भ्रष्ट्राचार मामले में सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई हो रही है।
छत्तीसगढ़ के कई अलग अलग जिलों में सैकड़ों करोड़ रुपए का भ्रष्ट्राचार से जुड़ा है। बताया जाता है कि ये मामला डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारियों के साथ साथ कई अन्य सरकारी अधिकारियों और ठेकेदारों के आवास पर सर्च ऑपरेशन करते हुए जांच की कार्रवाई जारी है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में पहली बार ईडी का छापा मारा गया है। सरगुजा संभाग के बैकुण्ठपुर सीईओ राधेश्याम मिर्झा से टीम पूछताछ कर रही है। कोरबा जिले के जनपद पंचायत में लगातार 3 साल पदस्थ थे कोरिया में एक साल से पदस्थ रहे। मुख्य पद इनका आदिम जाति विकास विभाग में मंडल संयोजक है।
सीईओ राधेश्याम मिर्झा का हाल ही में स्थानांतरण सुरजपुर जिले के प्रतापपुर जनपद में हुआ है, कांग्रेस सरकार में कोरिया के सोनहत में पदस्थ किये गए थे, बहुत रसूखदार अफसर के साथ लग्जरी गाड़ियों के शौकीन माने जाते है। सोनहत में रहते इनके खिलाफ लेंन देन की काफी शिकायते आम थी, वही भाजपा सरकार आने के तीन महीने बाद इन्हें यहां से हटा दिया गया है।