साय सरकार ने एंटी करप्शन व ईओडब्ल्यूडी पूरी टीम बदल डाली ,2 आईपीएस ,8 डीएसपी व 15 निरीक्षकों की ACB /EOW में पोस्टिंग ,2 आईपीएस ,3 ASP व 10 डीएसपी की सेवाएं PHQ को वापस …..

रायपुर । छत्तीसगढ़ के ACB/EOW में इन दिनों एक्शन में है। पीएससी, धान और शराब घोटाले की जांच अभी ACB/EOW के हवाले हैं। जांच को रफ्तार देने के लिए एसीबी की पूरी टीम बदल दी गयी है। IPS गोवर्धन राम, टीआर कोशिमा को एसीबी में पोस्टिंग दी गयी है। दो IPS के अलावे 8 डीएसपी और 15 निरीक्षकों को एसीबी में डिप्टेशन पर लाया गया है।

वहीं एआईजी प्रखर पांडेय, एसपी पंकज चंद्रा , एएसपी कीर्तन राठौर, ओम चंदेल, अमृता सोरी के अलावे 10 डीएसपी और 17 निरीक्षकों की सेवा पुलिस मुख्यालय को वापस लौटा दी गयी है।