अंबिकापुर। जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। , पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक 14 वर्षीय नाबालिग कक्षा सातवीं की छात्रा है। छात्रावास में रहकर पढ़ाई करती थी, छुट्टी के दिनों में घर वापस लौटी थी। तभी आरोपियों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने गैंगरेप मामले में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में दरिमा पुलिस जांच में जुटी है।