मध्यप्रदेश के महाकाल मंदिर मेंहोली के दिन बड़ा हादसा :भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में लगी आग ,4 पुजारी समेत 14 झुलसे ,गृह मंत्री अमित शाह ने घटना की जानकारी ली और समुचित इलाज के दिए निर्देश, सीएम ने दिए जांच के आदेश ,एक -एक लाख रुपए मुआवजे का ऐलान ,जानें क्या रही घटना की वजह ,देखें वीडियो …..

उज्जैन। होली के दिन मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित ज्योर्तिलिंग महाकालेश्वर मंदिर में सोमवारव सुबह भस्म आरती के दौरान बड़ा हादसा हुआ है । यहां गर्भगृह में अचानक आग भड़क उठी, इससे 4 पुजारी समेत 14 लोग झुलस गए। घटना के वक्त मंदिर में होली का जश्न चल रहा था, तभी आग लगी। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सीएम ने प्रत्येक घायलों को एक एक लाख का मुआवजा देने के साथ साथ घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

घटना की जानकारी देते हुए पुजारी आशीष शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह महाकाल मंदिर में पारंपरिक होली समारोह आयोजित किया जा रहा था। गुलाल के कारण गर्भगृह में आग फैल गई। मंदिर के पुजारी घायल हो गए। हमने उन्हें अस्पताल पहुंचाया है। गृह मंत्री अमित शाह ने घटना की जानकारी ली और समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार पुजारी संजीव आरती कर रहे थे, तभी पीछे से उन पर किसी ने गुलाल डाला। गुलाल दीपक पर गिरा। संभावना है कि गुलाल में मिक्स केमिकल जब आग के संपर्क में आया तो वह आग भड़क गई। आग ने फ्लैक्स को भी पकड़ लिया।

जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह का कहना है कि

गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान आग लग गई। घटना में 13 लोग घायल हैं। संजीव पुजारी, मनोज, विकास, सेवाधारी आनंद, कमल जोशी समेत 14 लोग झुलसे हैं। इनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। एक कमेटी पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देगी।

सीएम ने घटना की जांच समेत घायलों को एक -एक लाख का मुआवजा देने का किया ऐलान

महाकाल परिसर में भस्म आरती के दौरान हुई दुर्घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह से प्रशासन एवं प्रबंधकों से चर्चा एवं संपर्क में हैं। सब नियन्त्रण में है…मुख्यमंत्री कुछ समय बाद इंदौर रवाना हो होंगे। वहीं कई बड़े नेता अस्पताल पहुंचकर मरीजों से बातचीत कर रहे है। सीएम ने मरीजों से मुलाकात करने के बाद एक बड़ी घोषणा कर दी है। सीएम ने कहा कि सभी घायलों को एक एक लाख रुपयों का दिया मुआवजा जाएगा। सभी घायलों का इलाज सरकार कराएगी।

उज्जैन की होली विश्व भर में मशहूर

प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के दरबार में होली का पर्व सबसे पहले मनाया जाता है। इसी कड़ी में रविवार शाम से ही होली शुरू हो गई थी। जब भस्म आरती के दौरान अचानक गुलाल उड़ाते समय गर्भगृह के ऊपरी हिस्से में कपूर आरती से आग लग गई, जिसकी वजह से प्लास्टिक के कुछ अंश नीचे गिर गए, जिससे पंडित और पुजारी जख्मी हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए उज्जैन जिला अस्पताल ले जाया गया। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह के इतिहास में यह पहली घटना है।