कोरबा। पोड़ी-उपरोड़ा के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से 1 लाख 47 हजार की राशि खातेदार किसान की जानकारी बिना ही निकल गई। बैंक के शाखा प्रबंधक को जांच के लिए किसान ने आवेदन दिया है।
पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम जामकछार निवासी किसान अयोध्या प्रसाद नेटी के खाते से 1 लाख 47 हजार की राशि बिना जानकारी के आहरण कर ली गई है। किसान अपने खाते से धान बेचने के बाद बैंक खाते में राशि जमा होने की जानकारी के लिए लगातार बैंक के चक़्कर लगाता था लेकिन बैंक द्वारा उस यह कह दिया जाता था कि उसके खाते मे राशि जमा नहीं हुआ है। बार-बार के जानकारी न देने से किसान को संदेह हुआ औऱ तंग आकर ज़ब अयोध्या प्रसाद ने बैंक से अपने खाते का स्टेटमेन्ट माँगा तो वह चकित हो गया। उसके खाते से 1 लाख 47 हजार की राशि आहरण हो चुकी थी।
बैंक प्रबंधक रविधर दीवान ने बताया कि बैंक जैसे जगहों मे फ्राड की कोई संभावना नहीं। उक्त किसान के द्वारा विड्राल पर्ची भरकर राशि आहरण की गई है। हालांकि आहरण की तिथि बीते 4 माह पूर्व की है। कारण यही है कि किसान को याद नहीं होगा। बैंक में लगे सीसीटीवी के विषय में बताया गया कि 3 से 4 माह का बैकअप कैमरे में मुश्किल है फिर भी किसान की संतुष्टि के लिए जांच की जायेगी।