नारायणपुर। एक तरफ पूरे देश में जहां लोकसभा चुनाव की तैयारियां चल रही है, वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र बस्तर में आए दिन गोलियों की तड़तड़ाहट की गूंज सुनाई दे रही हैं। यहां नक्सलियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई।
बताया जा रहा है कि अलग अलग स्थानों पर करीब 4 घंटे ते फायरिंग चली। जिसके बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग निकले। जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ अबूझमाड़ के गारापा,पांगुड़ के जंगलों में हुई है।
घटना स्थल से जवानों ने 5 किलो की IED की भी बरामद की है। जवानों ने वायर बैटरी और दैनिक उपयोग की सामग्री भी जब्त की है। साथ ही जवानों ने IED को मौके पर डिफ्यूज किया है। DRG और बस्तर फाइटर की संयुक्त कार्रवाई की है।
