यूपी में आशातीत परिणाम नहीं मिलने के बाद बड़े ऑपरेशन की तैयारी ,योगी मंत्रिमंडल में हो सकता है फेरबदल !

उत्तरप्रदेश । केंद्रीय कैबिनेट के गठन के बाद यूपी में बड़े ऑपरेशन की तैयारी में है। यूपी में अच्छा परफॉर्म न कर पाने को लेकर समीक्षा भी की जाएगी।

बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के गठन के बाद यूपी में मंत्रिमंडल का पुनर्गठन भी हो सकता है।

गैर-जरूरी मांगें नहीं मानेंगे’

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही थी कि नीतीश कुमार केंद्र में अपने 3 मंत्री चाह रहे हैं, जबकि चंद्रबाबू नायडू की डिमांड 5 मंत्रियों की है। इसके अलावा दोनों की तरफ से अपने-अपने राज्य के लिए विशेष राज्य का दर्जा देने की भी मांग है। इस बीच सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि BJP ने कहा है कि गठबंधन धर्म का पालन किया जाएगा, लेकिन कोई भी गैर-जरूरी मांगें नहीं मानी जाएगी। ऐसे में नीतीश और चंद्रबाबू नायडू को अपनी कई मांगों को सीमित करना पड़ेगा। आपको बता दें कि इस वक्त किंगमेकर की भूमिका में भले ही नीतीश कुमार हों, लेकिन वो अकेल इंडी गठबंधन की भी सरकार नहीं बना सकते।

इसके अलावा अब एक नए अपडेट में जानकारी मिली है कि 7 निर्दलीय सांसदों ने NDA को अपना समर्थन पत्र सौंप दिया है। इसका मतलब है कि NDA का आंकड़ा अब 300 सीटों तक पहुंच गया है। ऐसे में देखना ये है कि अब नीतीश और चंद्रबाबू नायडू की क्या मांग होती है। हालांकि, आपको बता दें कि रिपब्लिक से बात करते हुए जदयू नेता और नीतीश के करीबी केसी त्यागी ने बताया था कि जदयू बिना शर्त के NDA को समर्थन दे रही है।

9 जून को शपथ ले सकते हैं नरेंद्र मोदी

देश में नए सिरे से एनडीए सरकार का गठन होगा। 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने बहुमत हासिल किया है। हालांकि 2024 के लोकसभा चुनाव में डाले गए मतों की गिनती के बाद भारतीय जनता पार्टी 272 के बहुमत के आंकड़े से 32 सीटें पीछे रह गई। 2014 में सत्ता में आने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला। फिलहाल एनडीए सरकार का गठन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को होने की संभावना है।