नहर में नहाने वाले सावधान !15 वर्षीय किशोरी की नहर में डूबने से मौत,पसरा मातम

कोरबा । गुरूवार को नहर में नहाने के दौरान डूबने से 15 वर्षीय बालिका की मौत हो गई है। घटना की सुचना मिलते ही मौके डायल 112 की टीम पहुंची। घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मामला बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत रूमगढ़ा क्षेत्र का है जहां गुरुवार की सुबह उजाला केवट अपनी बडी मम्मी के यहा घूमने आई थीं, जो की दो अन्य लोगों के साथ नहाने हेतू नहर गई हुई थी। नहाने के दौरान उजाला गहरे पानी में समा गई। साथ में अन्य दो बच्चियों ने घटना की जानकारी परिजनों को एवं डायल 112 को दी गई, जिसके बाद आनन फानन में शव को पानी से बाहर निकाला गया। बता दे कि मृतिका उजाला केवट पिता निर्मल निवासी गोकुल नगर कोरबा की रहने वाली है जो बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत रूमगढ़ा क्षेत्र में अपने बड़ी मम्मी के यहां आई हुई थी, नहर में नहाने के दौरान आज सुबह 8:00 बजे के करीब उक्त घटना घटित हुई है। घटना की जानकारी मिलते हैं परिजन के मौके पर पहुंचे, वहीं उक्त घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।बहर हाल मौके पर बालको पुलिस भी पहुंचकर अग्रिम कार्रवाई में जुड़ गई है।