केदारनाथ से 228 किलो सोना गायब होने पर मचा है बवाल ! नेहा राठौर का आया रिएक्शन ,कहा -केदारनाथ कोई दुकान नहीं ,इसकी जांच क्यों नहीं हो रही …

दिल्ली । दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर बनाने की खबर ने लोगों का आक्रोश बढ़ा दिया है और अब ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने एक ऐसा खुलासा किया जिसने सबको हैरान कर दिया।

उन्होंने बताया कि केदारनाथ से 228 किलो सोना गायब किया गया है। इस मामले में अब लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपनी राय व्यक्त की है। नेहा हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं और अब केदारनाथ मामले में भी उन्होंने ट्वीट किया है।
नेहा ने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है:

”केदारनाथ का 228 किलो सोना किसने चुराया?
इसकी जाँच क्यों नहीं हुई?
अगर जाँच नहीं हुई तो अनुमान लगाइए सोना किसने चुराया होगा..!
केदारनाथ की लूट के बाद अब दिल्ली में नया केदारनाथ बनाने की तैयारी है.
केदारनाथ कोई दुकान नहीं है कि एक ब्रांच दिल्ली में भी खोल दी जाये..!”

जो वीडियो नेहा ने शेयर किया है उसमें अविमुक्तेश्वरानंद बड़ा आरोप लगाते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा, “केदारनाथ में सोने का घोटाला हो गया है, आप पत्रकार लोग क्यों इस मुद्दे को नहीं उठाते हो? जब वहां घोटाला हो गया तो अब दिल्ली में केदारनाथ बना लोगे। वहां पर फिर दूसरा घोटाला करोगे। 228 किलो सोना केदारनाथ से गायब कर दिया गया है। ये कहां का नियम है? क्यों नहीं उठाते हो इस मुद्दे को? आज तक कोई जांच तक नहीं बिठाई गई। 228 किलो सोने का घोटाला केदारनाथ में हो गया कौन जिम्मेदार है? क्यों इस बारे में जांच नहीं होती है? क्यों इस बारे में निर्णय नहीं होता है? और आप कहेंगे कि दिल्ली में भी केदारनाथ बना लेंगे नहीं हो सकता।
आपको बता दें जब पीएम मोदी को लेकर शंकराचार्य से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो मेरे पास आए थे, प्रणा किया। हमने आशीर्वाद दिया। नरेंद्र मोदी हमारे दुश्मन थोड़ी हैं हम उनका हमेशा हित चाहते हैं। हम उनके हितैषी हैं मगर जब उनसे कोई गलती होती है तो उसे लेकर हम बोलते हैं।