नायब तहसीलदार के निर्देश पर पशुधन विकास विभाग की टीम परीक्षण के लिए पहुंची
हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । देश में पाँव पसार रहे बर्ड फ्लू की दहशत के बीच जिले में भी पक्षियों के लगातार मरने का सिलसिला जारी है ,हाउसिंग बोर्ड में कबूतर मरने के बाद पसान और केराझरिया में भी शुक्रवार को कौए मृत पाए गए हैं। केराझरिया में मृत पाए गए कौओं में बर्ड फ्लू की जांच के लिए नायब तहसीलदार वीरेंद्र श्रीवास्तव ने पशुधन विकास विभाग के चिकित्सकों के हवाले कर दिया है । जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है । बहरहाल लगातार पक्षियों की मौत से जिलेवासियों बर्ड फ्लू की आशंकाओं के बीच दहशत व्याप्त है ।

देशभर में जहां एक तरफ लोगों को कोरोना जैसे महामारी से निजात मिल नहीं पाई है इस बीच ‘बर्ड फ्लू’ ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है । देश के अलग अलग हिस्सों में हर दिन पक्षियों के अकारण मौत का मामला सामने आ रहा है। कल कोरबा शहर में भी इसी तरह का मामला सामने आया था तो वहीं दूरस्थ पसान क्षेत्र में भी कई कौंवे संदिग्ध रूप से मृत पाए गए हैं । केराझरिया में भी पिछले दिन से एक एक कर कौओं की मौत हो रही है । जिससे एहतियातन नायब तहसीलदार वीरेंद्र श्रीवास्तव ने शुक्रवार को पशुधन विकास विभाग के चिकित्सकों को बुलाकर मृत कौए परीक्षण के लिए सुपुर्द कर दिया है । जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि कौओं की मौत बर्ड फ्लू से हुई है या सामान्य रूप से मृत पाए गए । बहरहाल इस घटना ने लोगों से लेकर जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी है ।
वर्जन
जांच कर रही है टीम
पिछले तीन दिनों से लगातार कौओं की मौत हो रही है ,आज पशुधन विकास विभाग के चिकित्सकों को बुलाकर मृत पाए गए कौओं की जाँच का निर्देश दिया है । रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह सकेंगे। फिलहाल लोगों को मृत पाए जाने वाले पशु पक्षियों से दूरी बनाते हुए ,तत्काल सूचना देने के निर्देश दिए हैं ।
वीरेंद्र श्रीवास्तव ,नायब तहसीलदार ,पाली