एसईसीएल के पानी निकासी के लचर इंतजाम से दीपका फिर हुआ ‘ पानी पानी ‘ कालोनियों ,मार्गों में जलभराव से कर्मचारी हलाकान

कोरबा।एसईसीएल दीपका के कालोनियों में पानी निकासी के माकूल इंतजाम नहीं किए जाने का खामियाजा एक बार फिर सावन की पहली ही झड़ी में कर्मचारियों को सपरिवार झेलना पड़ रहा है। 2 दिनों से रुक रूककर हो रही तेज बारिश ने प्रगति नगर कालोनी, ऊर्जा नगर रोड़, सब्जी मंडी रोड सहित शहर की प्रमुख कॉलोनियों में जलभराव के हालात निर्मित कर दिए हैं।

जिले के दीपका क्षेत्र में दो दिनों से रुक-रुक कर हुई बारिश में कस्बे की अधिकांश सड़कों सहित प्रमुख कॉलोनियों के घरों में पानी भर गया। जिससे लोगों के घरों में रखा गृहस्थी का सामान पानी में तैरने लगा।
वहीं बारिश की वजह से कुछ सड़कों पर तो 2 से 3 फीट तक पानी भर गया। जिससे सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर दिखाई दिए।

प्रमुख कॉलोनी की सड़कों सहित घरों में भी पानी घुसा

दीपका की SECL कॉलोनी, प्रगति नगर और ऊर्जा नगर रोड़, सब्जी मंडी रोड सहित शहर की प्रमुख कॉलोनियों में बारिश का पानी भर गया। बारिश का पानी कई घरों में अंदर घुस गया। जिससे लोगों का घर में रखा गृहस्थी का सामान घरों में तैरता दिखाई दिया।