जशपुर । पत्थलगांव ब्लॉक की ग्राम पंचायत महेशपुर के ग्रामीणों ने संरक्षित जंगल की जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ जंगल सत्याग्रह करने की तैयारी शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वनविभाग के अधिकारियों ने नियमों को दरकिनार करते हुए संरक्षित वन क्षेत्र की जमीन को पट्टा जारी किया है।
ग्रामीणों ने बताया कि वे पिछले तीन सालों से इस मुद्दे को उठा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि जांच के नाम पर अधिकारी आते हैं, रिकार्ड मिलाते हैं और वापस चले जाते हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि वे जंगल बचाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसलिए उन्हें मजबूरन आंदोलन करने का निर्णय लेना पड़ा है।
महिलाओं ने भी इस मामले को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि अगर प्रशासन ने जंगल में किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए जल्द ही कार्रवाई नहीं की, तो वे अपने बच्चों के साथ इसी जंगल में जमी रहेंगी।