परसा कोल ब्लॉक : ग्राम सभाओं की सहमति के बिना आदिवासियों के पवित्र स्थल पर अडानी के लिए खनन: विरोध में उतरे स्थानीय निवासी

सरगुजा। जिले के ग्राम साल्ही में आदिवासियों के आराध्य बूढ़ादेव का पवित्र स्थल खतरे में है। अदानी के एमडीओ वाली परसा कोल ब्लॉक के लिए भारी पुलिस फोर्स लगाकर जंगलों को काटा जा रहा है। यह कार्रवाई पांचवीं अनुसूचित क्षेत्रों की ग्रामसभाओं की सहमति के बिना हो रही है।

स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रकट किया है, आरोप लगाया है कि सरकार आदिवासी समुदाय के अधिकारों का उल्लंघन कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मित्र अदानी को इन खदानों से रिजेक्ट के नाम पर मुफ्त में कोयला मिलता है।
विरोध करने वालों में आदिवासी समुदाय के लोग, स्थानीय निवासी और पर्यावरण कार्यकर्ता शामिल हैं। उन्होंने सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने की अपील की है और खनन कार्रवाई को रोकने की मांग की है।इस मामले में सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।