छत्तीसगढ़ IAS प्रमोशन :2009 बैच के 9 IAS सेक्रेटरी बने ,देखें प्रमोशन के बाद किसे कहाँ मिली पोस्टिंग …

रायपुर । राज्य सरकार ने नये साल के पहले 2009 बैच के 9 अफसरों को सचिव पदोन्नत कर दिया है। हेल्थ कमिश्नर आईएएस प्रियंका शुक्ला, कमिश्नर मेडिकल एजुकेशन किरण कौशल, बिलासपुर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण, डायरेक्टर नगर निवेश सौरभ कुमार, सुनील जैन संचालक भौमिक, बिपिन मांझी कलेक्टर नारायणपुर, डोमन सिंह आयुक्त बस्तर, केडी कुंजाम विशेष सचिव राजस्व प्रमोट होकर सचिव बन गए हैं।