बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ के शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा,पुत्र हरीश लखमा को ईडी ने किया गिरफ्तार ,मची खलबली , पूर्व सीएम बघेल ने केंद्र पर साधा निशाना….

बोले -बदले की भावना से की गई कार्रवाई , केंद्र सरकार में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर ईडी कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की साज़िश रच रही

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ रुपए के शराब घोटाले के मामले में कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री रहे वर्तमान कोंटा विधायक कवासी लखमा और उनके बेटे को ईडी ने आज गिरफ्तार कर लिया है । ईडी के बुलावे पर कवासी लखमा अपने पुत्र जिला पंचायत अध्यक्ष सुकमा हरीश लखमा के साथ पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे थे। ईडी आज देर शाम तक कवासी लखमा को अदालत में पेश कर देगी । रायपुर जिला न्यायालय में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लगाया गया है।

छत्तीसगढ़ के 2000 करोड़ रुपए के शराब घोटाले के मामले में पूर्व में आईएएस अनिल टुटेजा उनके पुत्र ,रायपुर महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर ,आबकारी विभाग के अधिकारी अरुण पति त्रिपाठी को पूर्व में गिरफ्तार किया था। नकली होलोग्राम से शराब घोटाला करने का उन पर आरोप था। मामले में कवासी लखमा और उनके पुत्र हरीश लखमा को भी 28 दिसंबर को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था।
28 दिसंबर की पूछताछ के बाद 3 जनवरी को भी ईडी ने कवासी लखमा और हरीश लखमा से पूछताछ की थी । दोनों दौर की पूछताछ के बाद दोनों को छोंड़ दिया गया था। आज 15 जनवरी को दोनों को फिर से पूछताछ के बाद आबकारी घोटाले में लेनदेन के सबूत मिलने पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बदले की भावना से की गई कार्रवाई , केंद्र सरकार में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर ईडी कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की साज़िश रच रही

पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व सीएम बघेल ने अपने पोस्ट में लिखा कि, पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक कवासी लखमा की गिरफ़्तारी बदले की भावना से की गई कार्रवाई है। केंद्र सरकार में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर ईडी कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की साज़िश रच रही है। पूरी कांग्रेस पार्टी कवासी लखमा के साथ खड़ी है।

कोई भी नहीं बख्शा नहीं जाएगा- डिप्टी सीएम शर्मा

इस मामले में उपमुख्यमंत्री ,गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, लखमा के आबकारी मंत्री रहते FL-10 के नाम पर स्कैम किया गया। अपनी ही सरकार में कवासी लखमा ठग लिए गए। इसीलिए उनके साथ तब जो लोग थे, वे आज नहीं हैं। कानून अपना काम करेगा और कोई भी बख्शा नहीं जाएगा।