मध्यप्रदेश में महिला एवं बाल विकास का महाघोटाला :आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए बर्तन खरीदने DMF की 5 करोड़ की राशि का किया ऐसा बंदरबाट 810 रुपए में खरीदे 1 चम्मच ,1247 रुपए में 1 जग ,विपक्ष के हंगामे के बाद मंत्री ने कही जांच की बात …

मध्यप्रदेश । में एक और बड़े भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। मामला सिंगरौली से सामने आया है, जहां बर्तन खरीदने के लिए फर्जी बिल लगाकर 5 करोड़ रुपए का करप्शन हुआ है। बर्तन खरीदी घोटाले में 1500 आंगनवाड़ियों के लिए बर्तन खरीदने के नाम पर घोटाला किया गया। वहीं इस मामले में महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने मामले की जांच कराने की बात कही है।

एक चम्मच 810 रुपये में खरीदी

सिंगरौली में 1500 आंगनवाड़ियों के लिए 5 करोड़ रुपये के बर्तन खरीदे गए, जिसमें गड़बड़ी के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। एक चम्मच की कीमत 810 रुपये बताई गई, जिसके तहत 46,500 चम्मच 3 करोड़ 76 हजार रुपये में खरीदे गए। वहीं, एक सर्विंग चम्मच की कीमत 1348 रुपये तय की गई। 6200 सर्विंग चम्मच 83 लाख रुपये में खरीदी गईं।

एक जग 1247 में खरीदा

पानी के लिए एक जग की कीमत 1247 रुपये लगाई गई, जिसके हिसाब से 3100 जग 38 लाख रुपये में खरीदे गए। इस तरह कुल मिलाकर 4 करोड़ 98 लाख रुपये की खरीदी में भारी अनियमितता उजागर हुई है।

विपक्ष ने उठाए सवाल

इस घोटाले का खुलासा होने के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बयान जारी करते हुए कहा कि बीजेपी का भ्रष्टाचार अब बेकाबू हो चुका है। पहले सरकारी राशन, गर्भवती महिलाओं के अनाज, और कुपोषित बच्चों के मामले में घोटाले सामने आए थे, लेकिन अब तो बीजेपी सरकार ने चम्मच और करछी तक के घोटाले कर दिए हैं। चम्मचों की चोरी केवल बीजेपी ही कर सकती है, और कोई नहीं। वहीं, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने इस घोटाले को ‘चम्मच घोटाला’ के नाम देते हुए सरकार से इसका जवाब मांगा है।
मंत्री निर्मला भूरिया ने जांच के दिए निर्देश
महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा, “यह जानकारी मेरे संज्ञान में आई है और मैं इस मामले की जांच करवाऊंगी कि वास्तव में क्या हो रहा है। यह जिला स्तर का मामला है और इसे जांच के लिए भेजा जाएगा।” जब उनसे पूछा गया कि क्या इस मामले की जांच के लिए कोई विशेष टीम बनाई जाएगी, तो उन्होंने कहा, “जो भी जरूरी होगा, वह किया जाएगा।”