बिलासपुर । पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। लगातार उन्हें कोर्ट से निराशा ही हाथ लग रही है।
पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा की जमानत याचिका अब हाईकोर्ट में भी खारिज हो गई है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाले में सतीश चंद्र वर्मा को भी आरोपी बनाया गया है।
उनके खिलाफ एसीबी और EOW ने केस दर्ज किया था। उन पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगा था। नान घोटाले में दो पूर्व IAS सहित पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा को भी आरोपी बनाया गया था।
मामला दर्ज होने के बाद से ही वो लगातार अग्रिम जमानत की कोशिश में जुटे हैं। लेकिन कहीं से उन्हें सफलता नहीं मिल रही है।