CG में भ्रष्ट लोकसेवकों के विरुद्ध ACB की कार्रवाई जारी,रिटायरमेंट से महज 14 दिन पहले 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाए सूरजपुर DEO ,15 हजार के रिश्वत लेते ACB के हत्थे चढ़े खरसिया रेंजर ….

सूरजपुररायगढ़ । रायगढ़ के खरसिया रेंजर को एसीबी की टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वहीं रिटायरमेंट से महज 14 दिन पहले सूरजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी रामललित पटेल ACB के हत्थे चढ़ गए। DEO के
खिलाफ लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। उसे पकड़ने के लिए एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और आज 1 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने डीईओ को जेल भेज दिया।

रेंजर ने वन भूमि को आबादी घोषित करने के एवज में गांव के सरपंच से पैसों की मांग की थी। रेंजर की इस घुसखोरी से परेशान होकर सरपंच ने बिलासपुर एसीबी को शिकायत की थी। पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद आज एसीबी की टीम ने रेंजर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला खरसिया रेंज का है। एसीबी की टीम ने बताया कि खरसिया रेंज में पदस्थ रेंजर टीपी वस्त्रकार ने ग्राम पंचायत खड़गांव के सरपंच बजरंग सिदार से वन भूमि को आबादी घोषित करने के एवज में 15 हजार रुपए की मांग की थी।
गांव के सरपंच ने कई बार रेंजर टीपी वस्त्रकार से मिलकर काम कर देेने के लिए विनती की। लेकिन इसके बाद भी रिश्वत के पैसों के लिए अड़े रहने पर सरपंच ने इस मामले की शिकायत बिलासपुर एंटी करप्शन ब्यूरो में कर दी। जिसके बाद आज एसीबी की टीम ने छापेमार कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि ताम्रध्वज वस्त्रकार का कुछ दिनों पहले धरमजयगढ वनमंडल से रायगढ़ वनमंडल के खरसिया रेंज में तबादला हुआ था। यहां आने के बाद रिश्वत लेते आज एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं सूरजपुर में जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल को एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बता दें कि डीईओ इसी महीने रिटायर होने वाले हैं। इससे 14 दिन पहले एसीबी की टीम ने उन्हें रिश्वते लेते पकड़ा है। प्रार्थी उज्जवल प्रताप सिंह रामरति पब्लिक स्कूल सूरजपुर का संचालक है। उसके और जिले के अन्य 04 विद्यालयों (छग पब्लिक स्कूल दतिमा, सरस्वती बाल मंदिर सोनपुर, प्रिया बाल मंदिर भटगांव एवं लक्ष्मी विद्या निकेतन नरोला) के संचालकों ने एन्टी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर में डीईओ के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायतकर्ताओं ने बताया था कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत अशासकीय विद्यालयों को मिलने वाले प्रतिपूर्ति की राशि में से 10 प्रतिशत के हिसाब से 2 लाख रुपए का रिश्वत जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपूर राम ललित पटेल मांग रहा है। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहते थे बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहते थे। जिनकी शिकायत पर ACB ने यह बड़ी कार्रवाई की।